घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर कर घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने में मोमबत्ती बहुत कारगर है. हालांकि इसके लिए कुछ जरूरी बातों की जानकारी होना जरूरी है.
- मोमबत्ती किस जगह रख रहे हैं यह बहुत महत्वपूर्ण है. वास्तु के अनुसार अग्नि की दिशा दक्षिण होती है. इसलिए घर में मोमबत्ती लगाने के लिए आपको दक्षिण दिशा का ही चुनाव करना चाहिए.
- आप कैंडल्स का रंग भी दिशा के अनुसार चुन सकते हैं. इससे भी शुभ फल प्राप्त होता है. पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडिल्स लगानी चाहिए, इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
- पश्चिम दिशा में सफेद रंग की मोमबत्ती और उत्तर दिशा में काले रंग की मोमबत्ती लगानी चाहिए.
- वायव्य कोण यानी उत्तर-पश्चिम दिशा के कोने में सफेद रंग की मोमबत्ती लगानी चाहिए.
- नैऋत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा में पीले रंग की, ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में सफेद रंग की, आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरे रंग की मोमबत्ती लगाना शुभ होती है.
यह भी पढ़ें:
पंचायत चुनाव पर योगी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, दो या दो से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवार होंगे अयोग्य!