Vastu Tips For home : बच्चों को लेकर गंभीर रहते हैं. बच्चों के भविष्य की चिंता उन्हे हर पल रहती है. माता पिता बच्चों को शिक्षित और योग्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. लेकिन उनके प्रयासों का धक्का उस वक्त लगता है जब अथक मेहनत और त्याग करने के बाद भी संतान का मन पढ़ाई में न लें. बच्चा उन कार्यों को करने में अधिक समय व्यय करे, जिनके लिए उसे मना किया जाए. बच्चों के बर्ताव में अचानक आने वाले परिवर्तन गंभीरता से लेना चाहिए. क्योंकि ऐसा कभी-कभी वास्तु दोष के कारण भी होता है-


वास्तु दोष का पता कैसे लगाएं?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में दो तरह की एनर्जी होती है. घर की पॉजिटिव एनर्जी यानि सकारात्मक ऊर्जा जब होने लगती है और नेगेटिव एनर्जी यानि नकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोत्तरी होने लगती है तो घर का वास्तु प्रभावित होने लगता है. इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है, बस इन बातों पर ध्यान देना होगा. यदि घर में यदि ये चीजें दिखाई दें तो वास्तु दोष को दूर करने के लिए प्रयास करने चाहिए-



  1. घर के सदस्यों में मन मुटाव की स्थिति.

  2. पति और पत्नी के बीच बात-बात पर विवाद और कलह की स्थिति.

  3. बच्चों का पढ़ाई में मन न लगना और उन्ही कार्यों को करना जिनके लिए मना किया जाए.

  4. बिजली के उपकरणों में खराबी आना.

  5. घर के किसी न किसी सदस्य को तबीयत खराब होना.

  6. घर में धन की कमी, कर्ज का बढ़ना.

  7. आय के स्त्रोतों में कमी आना.

  8. रिश्तेदार और मित्रों के साथ संबंध प्रभावित होना.

  9. घर का पालतु जानवर अजीब तरह से व्यवहार करे.

  10. घर के बड़ों के सम्मान में कमी आना.


यदि इस तरह की चीजे महसूस होने लगे तो समझ लेना चाहिए कि घर की सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित हो रही है. इसके लिए इन उपायों को करना चाहिए-


नेगेटिव एनर्जी को कैसे दूर करें
घर की नेगेटिव एनर्जी को आसानी से दूर किया जा सकता है. इसके लिए अनुशासन, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए और इन कार्यों को करना चाहिए-



  1. घर में कूड़ा जमा न करें.

  2. नित्य साफ-सफाई का ध्यान रखें.

  3. रात में सोने से पहले झूठे बर्तनों को धोकर रखें.

  4. प्रतिदिन सुबह और शाम के समय पूजा और आरती करें.

  5. शाम के समय मां लक्ष्मी जी के सामने घी का दीपक जलाएं.

  6. कपूर जलाएं.

  7. शाम के समय घर के मुख्य द्वारा पर दीपक जलाकर रखें.

  8. सप्ताह में कम से कम दो बार नमक का पौंछा लगाएं.

  9. बच्चों के कमरे में भगवान गणेश जी की फोटो लगाएं.

  10. बुधवार के दिन गणेश जी की विशेष पूजा करें.


यह भी पढ़ें:
ज्योतिष: अगर आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी का नाम इन अक्षर से होता है शुरू, तो आप हैं भाग्यशाली


Mokshada Ekadashi 2021 : मोक्षदा एकादशी का व्रत रोग, दरिद्रता और कलह को दूर करता है, जानें कब है ये पवित्र एकादशी