Vastu Tips for Money, Maa Laxmi Puja: हर मनुष्य के अंदर धन कमाने की प्रबल इच्छा रहती है और इसी के कारण वह अथक परिश्रम करता है. अपने परिवार की तमाम तरह की भौतिक सुख-सुविधाओं की पूर्ति के लिए अनवरत प्रयासरत रहता है. परिवार के लोगों का स्वास्थ्य उत्तम रहे. बच्चों का कैरियर अच्छा हो. घर धन भंडार से भरा रहे. इसके लिए आर्थिक स्थिति को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है. वास्तु शास्त्र में धन की बढ़ोतरी के लिए बहुत साधारण उपाय सुझाए गए हैं. जिनको करने से हमारे घर परिवार की आर्थिक उन्नति होती है. समाज में यश कीर्ति फैलती है. मान सम्मान बढ़ता है.


आर्थिक संपन्नता के लिए रात में भूलकर करें ये काम (Vastu Shastra Upay)



  • झाड़ू (Broom) को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसीलिए सूर्यास्त होने के पश्चात झाड़ू न लगाने की सलाह दी जाती है. इससे माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और धन हानि होती है.

  • झाड़ू को कभी भी खुले में नहीं रखना चाहिए. इसे हमेशा घर में ऐसी जगह रखें जहां पर आसानी से दिखाई न पड़े.

  • आर्थिक संपन्नता के लिए अपने घर की रसोई को साफ-सुथरा करके रखना चाहिए. रात में रसोई में सामान इधर-उधर बिखरा कर नहीं रखना चाहिए.

  • परिवार के लोग रात में खाना खाने के उपरांत बेसिन में जूंठा बर्तन छोड़ देते हैं जिसकी वजह से धन हानि होती है. इसीलिए रात में जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए. बर्तन को साफ करके रखना चाहिए.

  • लोगों को धन-संपत्ति बढ़ाने के लिए रात्रि के समय अपने बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.