Vastu Shastra: आत्मविश्वास में है कमी, तो इन वास्तु टिप्स को अपनाएं, बढ़ेगा आत्मविश्वास और मिलेगी सफलता
Vastu Tips: कड़ी मेहनत और लगन के बावजूद भी जब सफलता नहीं मिलती तो इंसान हताश हो जाता है. इसका एक अहम कारण होता है आत्मविश्वास की कमी का होना. इस कमी को कैसे दूर करें? आइए जानें -
Self Confidence For Success: कई बार कुछ लोग आत्मविश्वास की कमी होने के कारण काम में ध्यान नहीं दे पाते हैं और सफलता हासिल करने में उन्हें कई कठिनाइयों का समाना करना पड़ता है. इस कमी के चलते वो हमेशा दूसरों से पीछे रहते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि सफलता आपके कदम चूमे, तो वास्तु शास्त्र में आत्मविश्वास को बढ़ाने के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिनको अपनाने से जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है. चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो कारगर उपाय.
अपनाएं ये उपाय
- घर में कम से कम दो सुनहरी मछलियां वाला फिश एक्वेरियम जरूर रखें. इन्हें नियमित रूप से खाना दें. ऐसा करने से आपके आत्मविश्वास में काफी हद तक वृद्धि होगी.
- लिविंग रूम को उगते सूरज या दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाएं, इससे आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है और घर से नकारात्मकता भी दूर होती है.
- घर में शनि यंत्र रखें. शनि यंत्र को स्थापित करने से न सिर्फ शनि के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है बल्कि इसे घर के कोने में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है.
- पूर्व दिशा को देवताओं की दिशा माना जाता है इसलिए भोजन करते समय पूर्व दिशा की ओर मुंह करें.इस तरफ मुंह करके खाने से देवताओं की कृपा और आरोग्य की प्राप्ति होती है और आयु बढ़ती है.
- हर दिन सुबह गायत्री मंत्र का जाप करें. नियमित जाप करने से मन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. यह मंत्र बुद्धि को तेज बनाता है.
- रोज सुबह भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं. जल चढ़ाने से आत्मविश्वास बढ़ता है.
- सीधे खिड़की के सामने अपनी पीठ के बल न बैठें, क्योंकि इससे ऊर्जा बाहर चली जाती है और आत्मविश्वास कम होता है.
- हमेशा ऐसे लोगों के साथ अपना समय बिताएं, जो सकारात्मक ऊर्जा से भरे हों.
- उन लोगों से हमेशा दूर रहें, जो दूसरों में दोष ढूंढते हैं. ऐसे लोग आपके उत्साह को कम करते हैं.
- कभी भी खाली दीवार की ओर मुंह करके न बैठें क्योंकि इससे आपका आत्मविश्वास डगमगा सकता है.
- हमेशा घर की खिड़कियां खुली रखें. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- घर की छत पर पक्षियों के लिए नियमित रूप से चारा डालें और पानी भरकर रखें.
- घर के प्रवेश द्वार पर नींबू और हरी मिर्च लटकाएं. अगर नींबू सूख जाए तो इसे शनिवार के दिन ही बदल दें.
ये भी पढ़ें :-
Broom Astro Tips: पुरानी झाड़ू को फेंकते समय इन टोटकों को जरूर आजमाएं, होगा लाभ
Lal Dhaage Ke Totke: सिर्फ इन दो दिनों में बदलें हाथ का कलावा, नहीं तो होगा अशुभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें