Vastu Tips For Food: वास्तु शास्त्र में हर चीज के लिए एक खास नियम बनाया गया है. कई ऐसी चीजें हम लोग जाने-अनजाने कर देते हैं जो वास्तु दोष का कारण बनती हैं. इसका सीधा असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है. इन वास्तु दोष से परिवार के सदस्यों की आर्थिक समृद्धि, सफलता और तरक्की रूक जाती है.
वास्तु में सुबह उठने के समय से लेकर खाने-पीने के तक के लिए भी निश्चत नियम बताए गए हैं, जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है. वास्तु शास्त्र में बिस्तर पर बैठकर भोजन करने की मनाही होती है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इसे आज ही बंद कर दें. आइए जानते हैं कि बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से क्या नुकसान हो सकते हैं.
बिस्तर पर बैठकर क्यों नहीं करना चाहिए भोजन
कई लोगों की आदत होती है बिस्तर पर बैठकर खाना खाने की है. ये लोग अपने बेडरूम में बिस्तर पर ही बैठकर भोजन करते हैं. वास्तु के अनुसार बेड पर बैठकर खाना खाने से ना सिर्फ सेहत खराब होती है बल्कि आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर पर बैठकर खाने-पीने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और वह उस घर में कभी नहीं आती हैं.
जिस घर में लोग बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं वहां दरिद्रता का वास हो जाता है. घर में अशांति फैलती और घरवालों के ऊपर कर्ज चढ़ता है. बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से धनहानि का भी सामना करना पड़ता है.
वास्तु के अनुसार भोजन करने के नियम
वास्तु के अनुसार हमेशा जमीन में बैठकर पलथी मार कर आराम से भोजन करना चाहिए. अगर आप नीचे नहीं बैठ सकते हैं तो डाइनिंग टेबल पर बैठ कर खाएं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि खाने की थाली बैठने के स्थान से ऊपर हो.
माना जाता है कि इससे धन का नुकसान नहीं होता है. वास्तु के अनुसार भोजन हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके ही करना चाहिए. किचन में जूठे बर्तनों को भी नहीं छोड़ना चाहिए. इसे मां अन्नपूर्णा का अपमान माना जाता है. हमेशा रात में ही बर्तनों को धो लेना चाहिए, इससे धन की हानि नहीं होती है.
ये भी पढ़ें
फरवरी में इन 4 राशि के लोगों को जॉब में तरक्की और प्रमोशन का बन रहा है प्रबल योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.