Signs Of Negative Energy: घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रोकना बहुत ही जरूरी है. नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति की कार्य क्षमता को भी प्रभावित करती है. नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश कर जाए तो कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.


घर में कलह शुरू हो जाती है और आने लगती हैं ये दिक्कतें
नकारात्मक ऊर्जा को समझना बहुत ही आसान है. इसके लिए बस थोड़ा ध्यान देना होता है. जब पति और पत्नी या फिर घर के अन्य सदस्यों के आपसी संबंधों में मन मुटाव या वाद विवाद की स्थिति दिखाई देने लगे तो समझ जाना चाहिए कि घर में किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो चुका है. नकारात्मक ऊर्जा के चलते बच्चे आपस में लड़ने झगड़ने लगते है, जिससे घर में एक अजीब प्रकार का माहौल बना रहता है. घर में शांति का नाश हो जाता है.


Sarvapitra Amavasya 2020: 17 सितंबर को है आश्विन अमावस्या, इस दिन श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान से पितरों को मिलता है आर्शीवाद 


धन हानि से मानसिक तनाव में होती है वृद्धि
घर में नकारात्मक ऊर्जा जब प्रवेश करती है तो व्यक्ति को धन हानि जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. जॉब, बिजनेस और बीमारी में धन हानि होने लगती है. घर के किसी सदस्य को गंभीर रोग घेर लेता है जिस कारण जमा पूंजी नष्ट होने लगती है. इसलिए समय रहते नकारात्मक ऊर्जा का नष्ट करना बहुत जरुरी हो जाता है.


घर की नकारात्मक ऊर्जा को ऐसे करें दूर
धार्मिक अनुष्ठन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद मिलती है. सत्यनारायण की कथा का शुभ तिथि में आयोजन करें. घर के सदस्य स्वच्छता का ध्यान रखें. घर में नित्य सफाई कराएं. घर में कूडा एकत्र न होने दें और सोने से पहले झूठे बर्तनों को साफ करें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.


सुबह शाम घर में घी का दीपक जलाएं
घर में घी का दीपक जलाने से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. वहीं धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपना आर्शीवाद प्रदान करती हैं. सुबह शाम घर में पूजा के दौरान दीपक जरुर जलाएं. यदि धन हानि हो रही है तो मुख्य द्वार पर शाम को घी का दीपक जलाएं, लाभ मिलेगा. घर में खुशबू बनाएं रखें.


तुला राशि में 22 सितंबर को व्यापार और शिक्षा के कारक बुध ग्रह का होगा प्रवेश, जानें शुभ-अशुभ फल