(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vastu Shastra: घर का वास्तु गड़बड़ है तो बड़ी आसानी से लगा सकते हैं पता, बस देना होगा इन बातों पर ध्यान
Vastu Tips, Vastu Shastra, Vastu Tips For Home : वास्तु दोष होने पर घर सुख-शांति तो प्रभावित होती ही है, साथ ही साथ लक्ष्मी जी भी रूठ जाती हैं, वास्तु दोष को समय रहते दूर करना चाहिए.
Vastu Shastra, Vastu Tips For Home : वास्तु दोष को गंभीरता से लेना चाहिए. कई बार जानकारी का अभाव होने के कारण वास्तु दोष घर और परिवार सदस्यों पर भी बुरा डालने लगता है. समय रहते वास्तु दोष की पहचान कैसे करें, आइए जानते हैं-
नकारात्मक ऊर्जा
वास्तु दोष की स्थिति जब बनती है तो सबसे पहले घर की सकारात्मक ऊर्जा, नकारात्मक ऊर्जा में बदलने लगती है. इसका प्रभाव घर के सदस्यों पर दिखाई देने लगता है. यदि पति-पत्नी के बीच छोटी- छोटी बातों को लेकर विवाद और तनाव की स्थिति बनने लगे तो समझ लें कहीं न कहीं वास्तु दोष का भी प्रभाव पड़ रहा है.
बच्चों पर प्रभाव
वास्तु दोष की स्थिति जब बनती है तो घर के बच्चों पर भी इसका असर देखने को मिलता है. बच्चों की शरारत बढ़ने लगती है. आपस में लड़ने-झगड़ने लगते हैं. पढ़ाई में मन नहीं लगता है. यदि ये स्थितियां नजर आ रही हैं तो घर के वास्तु दोष को ठीक करने का प्रयास करना चाहिए.
Horoscope : इस सप्ताह इन राशियों को रहना होगा सावधान, उठानी पड़ सकती है बड़ी हानि
जमा पूंजी नष्ट होना
वास्तु दोष का असर धन पर भी पड़ता है. वास्तु दोष होने की स्थिति में घर की समृद्धि प्रभावित होने लगती है. जमा पूंजी नष्ट होने लगती है. हर दिन कोई न कोई अनचाहा खर्चा होने लगता है. वास्तु दोष होने पर अनावश्यक खर्चों में अचानक वृद्धि होने लगती है, जिस कारण भी समस्याएं बढ़ने लगती हैं.
सेहत पर प्रभाव
वास्तु दोष का प्रभाव तन, मन और धन पर भी पड़ता है. वास्तु दोष हो तो घर में रोग प्रवेश कर जाते हैं, जिस कारण घर का कोई न कोई सदस्य बीमार पड़ने लगता है. बीमारी आसानी से ठीक नहीं होती है, दवा का प्रभाव भी कम होता है. इस स्थिति में भी घर के वास्तु को गंभीरता से लेना चाहिए.
वास्तु दोष के उपाय
घर में जब इस तरह की समस्याएं नजर आने लगें तो कुछ बातों पर तुरंत ध्यान देना चाहिए. ऐसा करने से घर के वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है.
- घर के नल से यदि पानी टपकता है, तो इस ठीक कराना चाहिए.
- रसोई घर को स्वच्छ रखें, झूठे बर्तन तुरंत साफ करें.
- घर में प्रतिदिन पूजा करनी चाहिए और कपूर और धूपबत्ती जलानी चाहिए.
- मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
- सुबह और शाम लक्ष्मी जी की आरती करनी चाहिए और घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक जलाना चाहिए.
- घर के स्टोर को साफ करना चाहिए.
- घर के सदस्य स्वच्छता के नियमों का पालन करे.
- स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
- डस्टबिन को उचित स्थान पर रखें.
- सप्ताह में दो से तीन बार नमक का पौंछा लगाएं.
यह भी पढ़ें:
Vastu Shastra: घर के इस कौने में होना चाहिए रसाई घर का स्थान, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा