Vastu Shastra: घर के खर्च अचानक बढ़ने लगें तो इन बातों पर देना चाहिए ध्यान
Vastu Tips: घर के खर्च अचानक बढ़ने लगें और जमा पूंजी घटने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए. इस स्थिति के पीछे घर की बिगड़ी हुई वास्तु स्थिति भी हो सेती है. इसलिए समय रहते इस समस्या को दूर करना चाहिए. नहीं तो गंभीर परिणाम भी उठाने पड़ सकते हैं.
Vastu Shastra: घर में जब नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है तो कई प्रकार की परेशानियों को सामना करना पड़ता है. घर के खर्च जब अचानक बढ़ जाएं तो समझ लेना चाहिए कि घर में किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्चा का प्रवेश हो चुका है. कभी कभी इस समस्या को लोग समझ नहीं पाते हैं और निरंतर परेशानियों से घिरने लगते हैं. कभी कभी गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं.
इन बातों पर ध्यान दें घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश अचानक नहीं होता है. इसके लिए घर में होने वाली छोटी छोटी गलतियां होती है जिन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और जिसके कारण बाद में परेशानियों को सामना करना पड़ता है. इसलिए इन बातों पर जरुर गौर करें.
सोने से पहले बर्तनों को जरुर साफ करें गंदे बर्तन भी नकारात्मक ऊर्जा का बहुत बड़ा कारण होते हैं. जिस घर में सोने से पहले गंदे बर्तनों को साफ नहीं किया जाता है वहां पर नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है. जिस कारण दांपत्य जीवन में भी दिक्कतें आने लगती हैं, वहीं घर के सदस्य की अचानक तबीयत खराब हो जाती है या फिर दवा असर नहीं करती है. जिस कारण धन की बर्बादी आरंभ हो जाती है. इसलिए सोने से पहले गंदे बर्तन को जरुर साफ कर लें.
पानी का टपकना धन हानि की निशानी है घर के किसी भी स्थान से यदि पानी टपकता है तो ये गंभीर समस्या की तरफ इशारा करता है. घर में नल या किसी पाइप से पानी टपकता है तो इस दिक्कत को फौरन दूर कराना चाहिए. पानी का टपकना खर्चों मेें वृद्धि का कारक होता है. इसीलिए पानी का टपकना शुभ नहीं माना जाता है.
घर में न रखें टूटे बर्तन घर में टूटे बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. घर में यदि टूटे बर्तन रखें हैं या उनका घर के सदस्य किसी भी रूप में प्रयोग करते हैं तो ये अच्छी बात नहीं है. टूटे बर्तनों के कारण भी खर्चों में वृद्धि होती है. इसलिए घर में टूटे बर्तन न रखें.
दरवाजे के पास शू रैक न रखें कुछ लोग घर के मुख्य दरवाजे के पास शू रैक रख देते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे गलत माना गया है. घर के मुख्य दरवाजे पर शू रैक होने से धन की हानि होती है. घर में पैसा नहीं टिकता है. अनावश्यक खर्चों में वृद्धि होती है. शू रैक ऐसे स्थान पर रखें जहां पर आने जाने वालों की नजर न पड़े.
Chanakya Niti: जीवन में सफलता हासिल करनी है तो चाणक्य की इन बातों को अच्छे ढंग से समझ लें