Vastu Tips: पिरामिड से दूर होते हैं घर के वास्तु दोष और मिलते हैं कई लाभ, जानें इसे रखने के नियम और सही दिशा
Vastu Tips: वास्तु घर में सुख-समृद्धि लाने और घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने का काम करता है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनाकर लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं.
Pyramid Vastu Tips: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) घर में सुख-समृद्धि लाने और घर से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Engery) को बाहर करने का काम करता है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपायों (Vastu Remedy) के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनाकर हम घर या ऑफिस में सकारात्मकता का संचार कर सकते हैं और साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी बना सकते हैं. वास्तु के अनुसार हर चीज को घर या ऑफिस में रखने की सही दिशा और सही स्थान होता है. उसे अगर वास्तु के अनुसार रखा जाए तो वे निश्चित रूप से लाभदायक होती है.
कई बार लोग घर को सजाने-सवांरने के हिसाब से घर में पिरामिड (Right Direction For Pyramid) रख लेते हैं, लेकिन उसकी सही दिशा और स्थान ज्ञात न होने के कारण वे असरदायी नहीं होता. ऐसे में कई बार कोई चीज अपना नकारात्मक प्रभाव भी दिखाने लगती है. इसलिए घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए वास्तु की इन चीजों पर थोड़ा गौर किया जा सकता है. जानकारों के अनुसार घर में पिरामिड लगाने से घर में कई तरह की परेशानियों से निजात पाई जा सकती है. साथ ही घर में मौजूद वास्तु दोष को भी कम किया जा सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पिरामिड का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. आइए जानते हैं.
पिरामिड के लिए ये दिशा है उत्तम (Right Direction For Pyramid)
वास्तु के अनुसार पिरामिड को उत्तर दिशा में रखने पर वे फलदायी होता है. इससे धन लाभ और आर्थिक संपन्नता की संभावना बनती है. वहीं, अगर आप इसे दक्षिण दिशा में रखते हैं तो इससे शत्रुओं से छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं, किसी कानूनी कार्यवाही में फंसे हुए लोगों को भी दक्षिण दिशा में रखने से लाभ मिलता है. वहीं, पूर्व दिशा में रखने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है और यश की प्राप्ति होती है.
किस स्थिति में कौन-सा पिरामिड बेस्ट (Which Pyramid is Best For Which Situation)
वास्तु के अनुसार जिन बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता, पढ़ाई में एकाग्रता की कमी है, उनकी स्टडी टेबल पर क्रिस्टल का पिरामिड रखने की सलाह दी जाती है. इसे रखने से फोकस में मदद मिलती है और बेहतर परिणाम सामने आते हैं. वहीं, कमजोर पाचन शक्ति वाले लोगों को पीने के पानी के बर्तन के ऊपर पिरामिड रखने से पाचन शक्ति बढ़ जाती है.
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, हो सकती हैं धन हानि