Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर मौजूद हर वस्तु में एक ऊर्जा होती है जिसका असर घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है. वास्तु में हर एक चीज रखने की सही दिशा बताई गई है. वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में बरकत आती है. घर में दर्पण यानी शीशा लगाते समय भी वास्तु से जुड़े कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. शीशा ना सिर्फ आपका चेहरा देखने के काम आता है बल्कि वास्तु के अनुसार लगाने पर यह किस्मत के दरवाजे भी खोलता है. 


अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो वास्तु के कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं. वास्तु में आईने यानी शीशे से जुड़े कुछ असरदार वास्तु टिप्स बताए गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.


शीशे से जुड़े वास्तु उपाय



  • अगर आप अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं तो अपने घर के डाइनिंग रूम में यानी कि जहां आप खाना खाते हैं वहां शीशे से जुड़े वास्तु टिप्स अपनाएं. वहां इस तरीके से शीशे लगवाना चाहिए कि आपका डाइनिंग टेबल इस शीशे में पूरा और साफ-साफ दिखे. इस उपाय से धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी.

  • अगर आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो या फिर आपको ऐसा लगता है कि बहुत मेहनत के बावजूद आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है तो घर के उत्तर और पूर्व दिशा के दीवारों पर दर्पण जरूर लगवाएं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में जल्द सुधार दिखेगा.

  • आर्थिक समस्याओं को कम करने के लिए आप एक उपाय यह भी कर सकते हैं कि आप अपने बेडरूम के दरवाजे के ठीक सामने एक आईना लगवा दें. इससे आपके जीवन में धन संबंधी समस्याएं दूर होने लगेंगी.

  • कभी-कभी गलत दिशा में लगा शीशा भी जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. अगर आपके घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने शीशा लगा हो तो इसे जितनी जल्दी हो हटवा दें क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

  • घर में कभी भी टूटे हुआ शीशा या फिर ऐसा शीशा ना रखें जिसमें चेहरा साफ नजर ना आता हो. घर में टूटा या खराब दर्पण रखने से घर में दरिद्रता आती है. इस तरह के शीशे को जितनी जल्दी हो सके घर से बाहर कर दें.



ये भी पढ़ें


22 मार्च से चैत्र नवरात्रि, शुरू होने से पहले ही कर लें ये काम वरना हो जाएगी देर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.