Vastu Shastra: रास्ते किसी भी भवन  के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. मार्गों की स्थिति भी भवन में शुभता-अशुभता लाती है. जीवन में सफलता का मार्ग हर कोई ढूढ़ता है. घर से विभिन्न दिशाओं की ओर जाने वाले रास्ते सुख–समृद्धि से लेकर दुख-दरिद्रता का कारण भी बन सकते हैं. वास्तु शास्त्र में हर दिशा से आने वाले मार्गों का विधिवत उल्लेख है और उसकी शुभता-अशुभता के बारे में बताया गया है. आइए आज आपको बताते हैं किस भवन के सामने किस दिशा में जाने वाला रास्ता घर के स्वामी को कैसे फल प्राप्त कराता है -



  • भवन के पूर्व में मार्ग होने पर व्यक्ति को प्रसिद्धि प्राप्त होती है.व्यक्ति का संबंध प्रभावशाली लोगों के साथ होता है जैसे- राजनेता अधिकारी  आदि.

  • जिस भवन के चारों ओर समानांतर मार्ग होते हैं तो वहां रहने वाले लोग खूब उन्नति करते हैं, उनकी समृद्धि में वृद्धि होती है और उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. उन्हें कभी किसी संसाधन की कमी नहीं होती है.

  • भवन के उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम की तरफ रास्ते होते हैं तो गृहस्वामी बहुत नाम और यश कमाता है. उसे घर और समाज में  मान-सम्मान मिलता है. ऐसे भवन में रहने वाली महिलाओं की उन्नति अधिक  होती है और उन्हें जीवन में सफलता मिलती है.

  • भवन के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण की तरफ रास्ते होते हैं तो वहां के लोग सुखी जीवन बिताते हैं. इनका जीवन धन-ऐश्वर्य से इतना समृद्ध होता है कि उन्हें धन का अभाव नहीं रहता है. ऐसे लोगों की सामाजिक कार्यों में रुचि कुछ कम होती है.

  • भवन के उत्तर-पूर्व और दक्षिण की तरफ रास्ते होने पर वहां रहने वाला व्यक्ति प्रसन्नता पूर्वक जीवन व्यतीत करता है लेकिन ऐसे भूखण्ड पर बना भवन मध्यम श्रेणी का होता है.

  • जिस भवन के उत्तर और पश्चिम की ओर रास्ते होते हैं तो ऐसे घर में रहने वालों की धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.

  • भवन के उत्तर और पूर्व दिशा में रास्ते होते हैं तो वहां वास करने वाला बड़ा नाम कमाता है. उसे व्यापार में नये - नये अवसर प्राप्त होते हैं और धन- समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.

  • भवन के दक्षिण और पूर्व दिशा में रास्ते होने पर वहां रहने वाले व्यक्ति मनोरंजन पर बहुत अधिक पैसा खर्च करते हैं और उनका जीवन बहुत आनंददायक और सुखी होता है.

  • भवन के पश्चिम और पूर्व दिशा में मार्ग होने पर वहां रहने वाले व्यक्ति सदैव समृद्धि पाते हैं. उनका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहता है.

  • भवन के उत्तर की तरफ रास्ते होने पर वहां रहने वाले व्यक्ति के धन-समृद्धि में वृद्धि होती है.

  • भवन के दक्षिण दिशा में रास्ते होने पर वहां रहने वाले  व्यक्ति में कुछ नकारात्मकता आ सकती है. काम रुक-रुक कर बनते हैं  ऐसे घरों के द्वार अनावश्यक खुले नहीं होने चाहिए.

  • भवन के पूर्व में मार्ग होने पर वहां व्यावसायिक कार्य करना चाहिए. ऐसे भवन व्यावसायिक दृष्टि से श्रेष्ठ होते हैं.

  • भवन या भूखंड पर मार्ग का समाप्त होना शुभ नहीं है, लेकिन यदि वह उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व की ओर हो तो यह शुभ होते हैं. अन्य सभी तरह की मार्ग समाप्ति अशुभ होती है.


 सिंह राशि वालों को इस सप्ताह करना होगा सकारात्मक विचारों का वेलकम और नकारात्मक विचारों को गुड बॉय


 वृष राशि वाले इस सप्ताह किसी के बहकावे में न आएं, परिवार संग कर सकते हैं कहीं घूमने जाने का प्लान