ईशान कोण को वास्तु शास्त्र में  बहुत महत्व दिया जाता है. मान्यता है कि सभी देवताओं का निवास स्थान धरती की ईशान दिशा में ही है. इसे भगवान शिव की दिशा भी माना जाता है. घर के पूर्व और उत्तर के बीच ईशान कोण होता है. हम आपको बता रहे हैं घर का ईशान कोण कैसा होना चाहिए.




  • ईशान कोण के स्वामी बृहस्पति हैं अत: इस कोण में पीले रंग का उपयोग किया जाना चाहिए. इस कोण को अच्छे से डेकोरेट करके रखना चाहिए.

  • ईशान कोण में जल की स्थापना की जानी चाहिए. यहां हैंडपंप, होद या कुआं बनवाया जा सकता है.

  • ईशान कोण में पूजाघर बनवाया जा सकता है. हालांकि जब ऐसा करें किसी लाल किताब के जानकार से राय ले लें.

  • यह कोण धन, स्वास्थ्य ऐश्वर्य, और वंश में वृद्धि कर उसे स्थायित्व देता है. इस इस कोण को भवन में सदा स्वच्छ और पवित्र बनाए रखें.

  • इस दिशा में घर के मुख्य द्वार का होना बेहद शुभ माना जाता है. यदि आपका मकान ईशानमुखी है तो अति उत्तम है. बस आपको शौचालय, किचन और शयन कक्ष को वास्तु के अनुसार रखना चाहिए.

  • ईशान कोण में पैसा, धन और आभूषण रखने वाला घर का मुखिया बुद्धिमान माना जाता है.


यह भी पढ़ें:


Vastu Tips: भाग्य का चाहते हैं साथ तो अपने घर के दरवाजे को इन पांच चीजों से सजाएं