Auspicious Gift for Marriage: भारतीय संस्कृति में उपहार लेने-देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. शादी-विवाह के मौके पर तो सभी वर-वधू को कुछ-न-कुछ तोहफे जरूर देते हैं. लेकिन नवविवाहित का तोहफा भी खास होना चाहिए, जिससे कि उनके नए जीवन की शुरुआत सकारात्मकता और शुभता के साथ हो.
शादी-विवाह को हिंदू धर्म में मांगलिक कार्य कहा गया है, जोकि 16 संस्कारों में महत्वपूर्ण माना जाता है. शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधकर वर-वधू नए जीवन की शुरुआत करते हैं. लेकिन शादी में सम्मलित होने वाले लोगों के मन में यह दुविधा रहती है कि इस खास मौके पर आखिर तोहफा क्या दिया जाए.
तोहफे का लेन-देन कई मौकों पर किया जाता है. लेकिन बात जब वर-वधू के गिफ्ट की तो आपको यह जरूर जान लेना चाहिए, कि कौन सा उपहार वर-वधू के लिए शुभ रहेगा और किन चीजों को इस शुभ मौके पर देने से बचना चाहिए. जानते हैं शादी में वर-वधू को क्या गिफ्ट दें.
- शगुन का लिफाफा: विवाह में सबसे अधिक प्रचलन लिफाफा का ही होता है. इसमें लोग भेंट स्वरूप कुछ रुपये डालकर देते हैं. लेकिन शादी-विवाह और मांगलिक कार्यों में शगुन का लिफाफा देते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसमें 1 रुपये का सिक्का शगुन के रूप में जरूर डालें या फिर 1100, 2100 या 5100 इस तरह से रुपये दें. कभी भी शादी-विवाह और शुभ कामों में बराबार में रुपये (जैसे 100, 200, 500) नहीं देने चाहिए
- आभूषण: शादी में उपहार स्वरूप आभूषण देने की परंपरा भी वर्षों से चली आ रही है. आप अपने सामर्थ्यनुसार चांदी या सोने के आभूषण वर-वधू को दे सकते हैं. इसके अलावा तांबे, कांस आदि के बर्तनों को भी शुभ माना जाता है.
- श्रृंगार या सौंदर्य का सामान: शादी में श्रृंगार व सौंदर्य प्रसाधान से जुडी चीजें देना भी शुभ माना जाता है.
- साज-सजावट की चीजें: विवाह में घर की साज-सजावट की चीजें भी दी जा सकती हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये तोहफे वास्तु के अनुसार हो, जिससे कि वर-वधू के जीवन से नकारात्मकता दूर रहे.
शादी-विवाह भूलकर भी ये चीजें गिफ्ट न करें
- किसी अन्य से मिला हुआ उपहार शादी में नहीं देना चाहिए.
- वर-वधू को ताजमहत की तस्वीर या शोपीस गिफ्ट न करें.
- काले रंग की कोई भी चीज शादी में गिफ्ट न करें.
- चाकू या तेजधार वाली चीजें शादी में गिफ्ट करना होता है अशुभ.
- गैस चूल्हा या अग्नि से संबंधित चीजें भी शादी में नहीं देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दरिद्रता को न्योता देती हैं ये गलतियां, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.