Diwali 2023 Vastu Tips: दिवाली से पहले घरों की दिवारों पर कौन सा रंग करेगा भाग्य में वृद्धि, वास्तु शास्त्र से जानें लकी कलर
Vastu Tips: इस दिवाली अगर आप भी अपनी घर की दिवारों को देना चाहते हैं नया रंग तो इन रंगों का चयन आपकी जिंदगी में ला सकता है खुशहाली, जानें वास्तु शास्त्र से कौन से रंग हैं आपके लिए लकी.
Vastu Tips: दिवाली का समय नजदीक आ रहा है,दिवाली का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है. इस दिन प्रभु श्री राम अपना वनवास खत्म करके अयोध्या वापस लौटे थे. इस दिन के लिए लोग पहले से अपने-अपने घरों में तैयारी कर लेते हैं और साज सजावट शुरु कर देते हैं. दिवाली से पहले लोग घरों को रंगवाते हैं और सुंदर बनाते हैं. आइये जानते हैं वास्तु के हिसाब से हमें अपने घरों में कौन सा रंग करवाना चाहिए जिससे मां की लक्ष्मी की कृपा आपके और आपके घर में हमेशा बनी रहे.
घर में रंग करवाते समय अगर हम वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करें तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. घर की दीवारों के रंग का अगर चयन करना है तो आपको ऐसा रंग करवाना चाहिए जिससे आपके घर में समृद्धि आए, सौम्यता बढ़े. ऐसे में अगर आप हल्के और सौम्य रंग अपने घर की दीवारों के लिए चुनते हैं तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता, वहीं गहरे रंग घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं.
दिवाली के मौके पर अगर आप दिवारों पर रंग करवाने की सोच रहे हैं को आप सफेद,हल्का पीला, हल्का ऑरेंज, आसमानी, हल्का गुलाबी हल्के रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं. लाल रंग मां लक्ष्मी का प्रिय रंग है, मां की पूजा में ये रंग बहुत इस्तेमाल होता है, भक्त मां की पूजा करते वक्त इसी रंग के कपड़े पहनते हैं, मां को लाल रंग के फूल अर्पित करते हैं, लेकिन लाल का रंग का इस्तेमाल घर की दिवारों को रंगने में नहीं करना चाहिए.
तो अगर आप भी दिवाली से पहले अपने घर की दिवारों का कलर चेंज करवाना चाहते हैं और साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो दिवाली पर इन रंगों का चयन आपकी जिंदगी में खुशियां ला सकता है.
Vastu Tips: घर की दीवारें भी बना सकती हैं आपकी लाइफ को कलरफुल! कैसे? यहां करें क्लिक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.