Diwali 2023 Vastu Tips: दिवाली से पहले ठीक कर लें घर का वास्तु, बेड, डायनिंग टेबल और किस दिशा में होना चाहिए मंदिर?
Diwali 2023 Vastu Tips: घर में किस दिशा में होना चाहिए आपका बेड, आपका मंदिर, आपकी डाइनिंग टेबल, वास्तु के अनुसार जानें इन सभी को रखने की सही जगह, इस दिवाली सुधारे अपने घर का वास्तु.
Diwali 2023 Vastu Tips: दिवाली पर अपने घर को शानदार बनाने के लिए वास्तु टिप्स को जानना या वास्तु के हिसाब से अपने घर की चीजों को रखना बहुत जरुरी है. इसके लिए बहुत जरुरी है वास्तु को जानना. वास्तु के अनुसार घर का बेड किस दिशा में होना चाहिए, घर में अगर डायनिंग टेबल है तो वो किस दिशा में होनी चाहिए, घर में मंदिर की दिशा कौन सी होनी चाहिए.
डाइनिंग टेबल किस दिशा में रखना चाहिए? (In Which Direction You Should Keep Dinning Table)
घर में डाइनिंग टेबल का होना बहुत ही शुभ माना जाता है. खाना हमेशा डाइनिंग रुम में ही खाना चाहिए, बिस्तर पर खाना खाने से दोष लगाता है, इसीलिए इसके लिए मना किया जाता है. डाइनिंग रुम के के दक्षिण (South), पश्चिम या पूर्व (West or East) दिशा में रसोई से जुड़ा होना चाहिए. इसके अलावा, अगर आप घर में डाइनिंग रुम बना रहे हैं तो उसके लिए आदर्श दिशा पश्चिम (West) है क्योंकि यह सबसे शुभ जगह मानी जाती है खाना खाने के लिए.
बेड किस दिशा में होना चाहिए (In Which Direction You should Keep Bed)
घर में अगर आप नया बेड ला रहे हैं या फिर अपने घर के फर्नीचर की जगह बदलने की सोच रहे है तो ये वास्तु टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं. बेडरूम में पलंग को हमेशा दक्षिण-पश्चिम (South-West) दिशा में रखना चाहिए. इस बात का खास ख्याल रखें कि जब भी आप सोए तो आपका सिर हमेशा दक्षिण (South) दिशा में होना चाहिए. कभी भूलकर भी दक्षिण दिशा की ओर पैर करके न सोएं. ये वास्तु के हिसाब से शुभ नहीं माना जाता. अगर आप दिशा बदलने की सोच रहे हैं तो इस दिशा का पालन करें.
घर का मंदिर किस दिशा में होना चाहिए? (Mandir Should Be Kept In which Direction)
अगर आप घर में मंदिर स्थापित कर रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि घर का मंदिर ईशान कोण दिशा या उत्तर पूर्व (North East) में होना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ईशान कोण दिशा में देवताओं का वास होता है इसीलिए इस दिशा को मंदिर के लिए शुभ माना गया है. अगर आप दिवाली से पहले अपने घर के मंदिर का वास्तु सही करना चाहते हैं तो उत्तर पूर्व रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.