Karwa Chauth 2024 Vastu Tips: करवा चौथ के दिन अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स, मैरिड लाइफ रहेगी हैप्पी
Karwa Chauth 2024 Vastu Tips: खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए करवा चौथ पर वास्तु से जुड़ी जरूरी नियमों का पालन जरूर करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार करवा चौथ की पूजा (Puja) में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Karwa Chauth 2024 Vastu Tips in Hindi: पति की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए हर साल सुहागिन महिलाएं कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखती है. इस साल करवा चौथ का व्रत रविवार 20 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा.
करवा चौथ की पूजा का फल तभी प्राप्त होता है जब इसे नियमानुसार और विधि-विधान से किया जाए. सभी नियमों का पालन करने के साथ ही करवा चौथ की पूजा में वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) से जुड़े नियमों को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है. इन वास्तु नियमों का पालन करने से पति-पत्नी के बीच सुख-शांति बनी रहती है और वैवाहिक जीवन में मजबूती आती है. जानते हैं करवा चौथ से जुड़े वास्तु नियम-
करवा चौथ वास्तु नियम (Karwa Chauth Vastru Rules)
सरगी करने की दिशा (Karwa Chauth 2024 sargi): करवा चौथ व्रत की शुरुआत सरगी के साथ होती है. सूर्यादय से पूर्व व्रती उठकर स्नान करने बाद सरगी करती है और फिर व्रत का संकल्प लेती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक सरगी करने के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे अच्छी होती है. इस दिशा से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और व्रत सफल होता है.
पूजा की थाली (Karwa Chauth Puja thali): वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा-पाठ करते समय दिशा का ध्यान रखना जरूरी होता है. इसी तरह करवा चौथ की पूजा में दिशा का ध्यान रखना चाहिए. कभी भी दक्षिण दिशा की ओर मुख करके करवा चौथ की पूजा ना करें. पूजा करने के लिए उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख रखें.
किस दिशा में पढ़ें करवा चौथ की व्रत कथा (Karwa Chauth Vrat Kath): करवा चौथ का व्रत तब तक पूर्ण नहीं माना जाता है, जबतक आप करवा चौथ की व्रत कथा नहीं पढ़ते या सुनते. वास्तु शास्त्र के अनुसार करवा चौथ की व्रत कथा पढ़ते या सुनते समय आपका मुख उत्तर-पूर्व की होना चाहिए.
इन नियमों का भी करें पालन (Karwa Chauth Niyam)
- चंद्रोदय (Moonrise) के बाद चंद्रमा को अर्घ्य उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर दें.
- चंद्रमा को जल में दूध मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए.
- पूजा की थाली में जल से भरा कलश, लाल सिंदूर, फूल, मिठाई और दीपक जरूर रखें.
- महिलाओं को करवा चौथ के दिन लाल या पीले रंग की चूड़ी पहननी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ व्रत से पहले आपको खानी चाहिए ये चीजें, सरगी में जरूर करें शामिल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें