Mahashivratri 2025 Vastu Tips: आज महाशिवरात्रि है. शिव पुराण के अनुसार सभी देवों में शिव का स्थान श्रेष्ठ माना गया है. कहते हैं कि भोलेनाथ बहुत भोले हैं, भक्तों की सच्ची भक्ति से जल्द प्रसन्न होकर उन्हें मनचाहा वरदान प्रदान कर देते हैं फिर चाहे वो देव हो, गंधर्व, मनुष्य या फिर राक्षस हो.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन वास्तु से जुड़े कुछ खास उपाय करने पर आर्थिक, मानसिक, वैवाहिक और शारीरिक रूप से आ रही परेशानियों का निवारण होता है. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि के वास्तु उपाय.


महाशिवरात्रि पर करें वास्तु उपाय


नकारात्मक ऊर्जा - वास्तु के अनुसार घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए महाशिवरात्रि पर शिव जी पर चढ़ाएं और जलाधारी से जल एकत्रित करके घर ले आएं. अब इस जल को घर के कोने-कोने में छिड़कें.  मान्यता है कि ऐसा करने से घर में बरकत व आर्थिक खुशहाली आती है. नकारात्कम ऊर्जा का नाश होता है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.


धन आगमन - प्राचीन ग्रंथों में पारद शिवलिंग को स्वयं सिद्ध धातु माना गया है. इसका वर्णन चरक संहिता समेत कई ग्रंथों में मिलता है. शिव पुराण में कहा गया है कि जो लोग महाशिवरात्रि पर पारद शिवलिंग अपने घर में स्थापित करते हैं, उनके घर में देवी लक्ष्मी, भगवान शिव और भगवान कुबेर स्थायी रूप से निवास करते हैं. धन आगमन बढ़ता है. मान्यता है कि पारद शिवलिंग की पूजा करने वाले की स्वयं महाकाल और महाकाली रक्षा करती हैं.


दीपक - महाशिवरात्रि पर शिवालय में चौमुखी घी का दीपक लगाकर शिव चालीसा का पाठ करें. शिव मंदिर या शिवलिंग के पास दीपक जलाने से घर से आर्थिक परेशानी दूर होती है और बरकत का वास होता है.


सुख-समृद्धि - घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर की पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में बिल्व का पेड़ लगाएं और उसे जल दें साथ ही शाम के समय इसके नीचे घी का दीपक जलाएं.


Masan Holi 2025 Date: बनारस में मसान होली कब मनेगी, कैसे शुरू हुई ये परंपरा?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें