Money Plant: मनी प्लांट को रखने की सही दिशा नहीं जानते हैं तो जान लें, वरना नहीं मिलता है पूरा लाभ
Money Plant Vastu Tips: मनी प्लांट लगभग सभी घरों में पाया जाता है, पर लोगों को शिकायत होती है कि मनी प्लांट लगाने का उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है. आइए जानते हैं मनी प्लांट को सही जगह पर रखने के उपाय
Money Plant Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को समृद्धि का प्रतीक समझा गया है. कहा जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से बरकत आती है. मान्यता है कि मनी प्लांट को घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जिस घर में मनी प्लांट फूलता फलता है वहां खुशहाली रहती है. वास्तु में मनी प्लांट को रखने का सही तरीका बताया गया है. सही जगह पर ये पौधा नहीं रखने से लाभ नहीं मिलता. आइए जानते हैं मनी प्लांट को रखने की सही दिशा के बारे में.
क्या है सही दिशा
वास्तु में जैसे सभी चीजों को रखने की एक निश्चित दिशा होती है , वैसे ही मनी प्लांट को रखने की भी दिशा है. जिसका पालन करते ही आपको आर्थिक लाभ दिखने लगेंगे. इस पौधे को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसके बजाय मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. क्योंकि ये दिशा भगवान गणेश की दिशा मानी जाती है. औ इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होने लगता है.
इस बात का भी रखें ख्याल
माना जाता है कि जैसे जैसे मनी प्लांट का पौधा बढ़ता है वैसे-वैसे घर में बरकत आती है, इसलिए हमेशा ये ख्याल रखना चाहिए कि मनी प्लांट की बेल कभी भी जमीन को नहीं छूनी चाहिए और बेल हमेशा उपर की ओर बढ़ती रहनी चाहिए. उपर की ओर बढ़ती हुई बेल तरक्की का प्रतीक है.
ऐसा करने से आता है दुर्भाग्य
घर में मनी प्लांट लगाते वक्त ये ध्यान रखना चाहिए कि मनी प्लांट के पौधे सूखने न पाए. सूखा हुआ पत्ता दुर्भाग्य माना जाता है. सूखे हुए या पीले पड़े पत्तों की वजह से लक्ष्मी नाराज होती हैं और आया हुआ धन भी चला जाता है.
ये भी पढ़ें - Ashadha Gupt Navratri 2023: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि खत्म होने से पहले घर ले आएं ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.