Vastu Tips 2024: जल्द ही साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि आने वाला साल जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए. नए साल में माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि नए साल में आपके घर में भी मां लक्ष्मी का आगमन हो तो 2024 के आने से पहले वास्तु के कुछ खास टिप्स जरूर आजमाएं. जानते हैं इन वास्तु टिप्स के बारे में जिन्हें आजमा कर आप नए साल की शुरुआत बहुत शानदार तरीके से कर सकते हैं.


साल 2024 के वास्तु टिप्स




  • नया साल आने से ठीक पहले अपने घर की अच्छी तरह सफाई कर लें. घर के कोने-कोने को साफ कर लें. वास्तु के अनुसार नए साल से पहले घर की सफाई करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है साथ ही माता लक्ष्मी का भी आगमन होता है. 

  • नया साल आने से पहले अपने घर से टूटी-फूटी चीजों को बाहर कर दें. अगर आप व्यवसाय करते हैं तो नया साल आने से पहले अपनी दुकान से फालतू कबाड़ हटा दें. अगर घर में बंद घड़ी, खराब कंप्यूटर या फिर टूटा आईना जैसी चीज है तो उसे भी घर से बाहर निकाल दें.

  • घर में जंग लगे हुए बर्तन या कोई सामान ना रखें. माना जाता है घर में ऐसी चीजें रखने से घर के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जंग लगे हुए बर्तनों में खाना खाने से सेहत भी खराब होती है. इसलिए इसे घर से जरूर निकाल दें.

  • अगर घर में बहुत समय से कोई टूटा फर्नीचर जैसे मेज, सोफा या कुर्सी रखा है तो नए साल के आगमन से पहले इसे घर से बाहर निकाल दें. माना जाता है कि घर में खराब या टूटा-फूटा फर्नीचर रखने से घर में दुर्भाग्य आता है. अगर आप साल 2024 में तरक्की चाहते हैं तो घर के फर्नीचर को हमेशा सही स्थिति में रखें.

  • साल की शुरुआत होने से पहले ही अपने घर में पिरामिड स्थापित कर लें. घर या दुकान में पिरामिड रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इससे व्यापार में भी खूब फायदा मिलता है. मान्यता है कि पिरामिड के प्रभाव से आस-पास की चीजों पर सकारात्मक असर होता है. 

  • नए साल के पहले दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति तस्वीर लगाएं. घर के प्रवेश द्वार पर गणेश जी की मूर्ति लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे जीवन में खुशहाली आती है. अगर आप व्यापार करते हैं तो साल के शुरुआत से एक दिन पहले दुकान के मुख्य द्वार पर यमकीलक यंत्र स्थापित करें. इससे कार्यस्थल पर कभी भी नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है. 


ये भी पढ़ें


नए साल में होगी राहु और बुध की युति, खुल जाएंगे इन 3 राशियों के भाग्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.