Puja Path Niyam: घर के मंदिर के पास रखी ये चीजें लाती हैं नेगेटिव एनर्जी, घर से कर दें बाहर
Puja Path Rules: घर में पूजा पाठ से जुड़े खास नियम होते हैं. इसके अनुसार घर के मंदिर के आसपास कुछ चीजें नहीं रखनी चाहिए. इन चीजों को रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
Mandir Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर के हर एक स्थान का विशेष महत्व बताया गया है. खासतौर से घर का मंदिर वास्तु में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. घर के मंदिर से ही सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा निकलती है. इसके प्रभाव से घर के सदस्यों की बरकत होती है. वहीं पूजा घर से जुड़ी कुछ गलतियां इसे नकारात्मक ऊर्जा में बदल देती हैं. माना जाता है कि घर के मंदिर के पास कुछ चीजें रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. इन्हे घर से बाहर कर देना चाहिए. जानते हैं घर के मंदिर से जुड़े वास्तु के नियम.
घर के मंदिर से हटा दें ये चीजें
- घर के मंदिर के आसपास पितरों या पूर्वजों की फोटो नहीं लगानी चाहिए. घर के मंदिर के पास पूर्वजों की फोटो लगाना अशुभ माना जाता है. इस जगह पर पितरों की फोटो लगाना भगवान का अपमान माना जाता है. अगर आपने घर के मंदिर के पास पितरों की फोटो लगा रखी है तो उसे हटा दें. पितरों की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए.
- घर के मंदिर या उसके फटी पुरानी धार्मिक पुस्तकें नही रखनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है. इसके अलावा घर के मंदिर में मुरझाए और सूखे फूल नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है और उदासीनता आती है. अगर आपके घर में मुरझाए फूल रखें हैं तो इसे वहां से हटा दें.
- बहुत से लोग घर के मंदिर में ढेर सारे शंख रखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर में एक से ज्यादा शंख रखने से वास्तु दोष लगता है. इसलिए अगर आपको लक्ष्मी माता और विष्णु भगवान की कृपा प्राप्त करनी है तो घर के मंदिर में बस एक ही शंख रखें.
- घर के मंदिर में कभी भी शनि देव की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. माना जाता है कि इससे शनि देव की बुरी दृष्टि घर के सदस्यों पर पड़ती है. घर के मंदिर में कभी भी किसी भगवान के रौद्र रूप की आकृति या मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. माना है कि इससे घर में क्लेश की स्थिति पैदा होती है. घर के मंदिर के आसपास खंडित मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए.
- घर में कभी भी खंडित मूर्तियां या और खराब हो चुकी तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर में रखा शिवलिंग कभी भी अंगूठे के आकार से बड़ा नहीं होना चाहिए. घर के मंदिर में छोटा शिवलिंग रखना शुभ होता है.
- घर के मंदिर में या इसके आसपास कभी भी कबाड़ या भारी चीजें नहीं रखनी चाहिए. घर के मंदिर में सिर्फ सही स्थिति में रखी भगवान की मूर्तियां और तस्वीरें ही होनी चाहिए. मंदिर में पूजा-पाठ के दौरान अर्पित की गई पूजन सामग्री जैसे चढ़े हुए फूल,मिठाई,अगरबत्ती की राख को भी जमा नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
राहु-केतु ने किया नक्षत्र परिवर्तन, इन 4 राशियों को मिलेगा खूब लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.