Vastu Tips For Home: सावन का महीना शिव को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना जाता है. इस महीने भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान के साथ पूजा करने पर जीवन के सभी दुख दूर होते हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. वास्तु शास्त्र में सावन महीने के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. जिनका पालन करने से सौभाग्य में भी वृद्धि होती है. जानते हैं सावन में किए जाने वाले वास्तु के इन उपायों के बारे में.


सावन में करें वास्तु के ये उपाय




  • अगर आपके घर में शिवलिंग नहीं है तो सावन में इसे घर लाएं.इस शिविलंग को घर के ईशान कोण में स्थापित करें. वास्तु में यह दिशा सबसे शुभ मानी जाती है क्योंकि यह देवी देवताओं की दिशा है. माना जाता है कि इस दिशा में भगवान शिव की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है और सकारात्मक ऊर्जा आती है. 

  • सावन के महीने में हर दिन घर की पूरी तरह अच्छे से साफ-सफाई करनी चाहिए. इस महीने में घर गंदा रहने से घर के सदस्यों की प्रगति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए इस मास में हर रोज घर की अच्छे से साफ-सफाई करनी चाहिए.

  • सावन मास में हर रोज अपने घर के मुख्य द्वार को गंगाजल से शुद्ध करें. यहां पर गंगाजल से छिड़काव करें और चौखट पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. इसके बाद घर के दोनों ओर घी का दीपक लगाएं. इसके बाद शिवालय में जाकर शिवलिंग की पूजा अर्चना करें. इस उपाय को करने से घर में समृद्धि आती है. 

  • वास्तु के अनुसार, शिवलिंग के पास रुद्राक्ष रखें से और उसकी विधिवत पूजा अर्चना करें. पूजा हो जाने के बाद रुद्राक्ष को शिवलिंग के पास से उठाकर उसे लाल कपड़े में बांधकर अलमारी में रख दें. ऐसा करने से घर में धन- धान्य में कमी नहीं होती है. 

  • सावन मास में घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. यह बहुत शुभ माना जाता है. घर के उत्तर-पूर्व दिशा की ओर तुलसी का पौधा लगाने और हर रोज पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.सुबह- शाम तुलसी की पूजा करनी चाहिए.


ये भी पढ़ें


सावन का प्रदोष व्रत करने से बरसती है भोलेनाथ की कृपा, चंद्रमा भी होता है मजबूत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.