Navratri 2023: नवरात्रि में वास्तु के हिसाब से रखें माता की चौकी, जानें सही दिशा और महत्वपूर्ण बातें
Mata Ki Chowki For Navratri: शारदीय नवरात्रि के दौरान हमें वास्तु का बहुत ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. कहां स्थापित करें माता की चौकी, घर का कौन सा कोना है इसके लिए सही, जानें.
![Navratri 2023: नवरात्रि में वास्तु के हिसाब से रखें माता की चौकी, जानें सही दिशा और महत्वपूर्ण बातें Shardiya Navratri 2023 Maa Durga install in North East know Vastu tips for mata ki chowki Navratri 2023: नवरात्रि में वास्तु के हिसाब से रखें माता की चौकी, जानें सही दिशा और महत्वपूर्ण बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/09/9c1806888bf0736f2023d3c3f8a282ce1696838606069660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips For Navratri: जल्द ही शारदीय नवरात्रि शुरु होने वाले हैं. इस नवरात्रि अगर आप अपने घर में माता रानी के लिए चौकी की स्थापना करना चाहते हैं तो वास्तु के हिसाब से कौन सी दिशा माता रानी की चौकी स्थापित करने के लिए सबसे ज्यादा उत्तम है, क्या आप जानते हैं?
किस दिशा में स्थापित करें चौकी (Mata Ki Chowki Right Direction)
नवरात्रि के दौरान 9 दिन तक माता की अखंड ज्योति घरों में जलाई जाती है, इस अखंड ज्योत के लिए कौन से दिशा घर में सबसे उत्तम है, इस बारे में जानना बहुत जरुरी है. माता की मूर्ति हमेशा ईशान कोण (North East) में स्थापित करनी चाहिए. ऐसा माना जाता है ईशान कोण की दिशा सबसे उत्तम होती है. इस दिशा को सबसे पवित्र माना जाता है. ईशान कोण दिशा में ईश्वर का वास होता है. इसीलिए इस दिशा में नवरात्रि के दौरान माता रानी की मूर्ति और चौकी स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है.
घर में ईशान कोण कैसे पता करें (How to Know Ishan Kon?)
ईशान कोण दिशा हमारे घर की सबसे पवित्र दिशा मानी जाती है. उत्तर (North) और पूर्व (East) के बीच की दिशा को वास्तु में ईशान कोण कहा जाता है. इस दिशा में घर में मंदिर का निर्माण करना बेहद शुभ होता है. क्योंकि घर में यह दिशा या यह निवास भगवान का होता है. घर की दिशा को साफ-सुथरा रखें. जिससे घर में सुख-शांति और लक्ष्मी का वास हो.
ईशान कोण दिशा को देवी-देवताओं का निवास स्थान बताया जाता है. अगर आप अपने घर में इस दिशा में कलश और तस्वीर की स्थापना करते हैं तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता और इस दिशा में पूजा पाठ करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है.
वास्तु के हिसाब से मां दुर्गा की प्रतिमा को लकड़ी की पटली पर रखें. अगर आपके पास चंदन की चौकी हो तो उस पर भी रख सकते हैं. चंदन को बेहद शुभ और पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर माना जाता है. इससे घर में सकारात्मकता आती है.
Vastu Tips: घर की दीवारें भी बना सकती हैं आपकी लाइफ को कलरफुल! कैसे? यहां करें क्लिक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)