Vastu Shastra: घर में पौधे रखने की सही जगह क्या होनी चाहिए?
Vastu Tips: वास्तु का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. वास्तु के अनुसार घर मे पौधे रखने की सही दिशा का ज्ञान कई बार लोगों को नहीं होता है, जिस कारण वास्तु दोष की स्थिति बनती है.
Vastu Shastra: वास्तु का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. घर या ऑफिस में वास्तु दोष की वजह से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. घर में पेड़ पौधे लगाना लोगों को बहुत पसंद होता है. लेकिन अगर वास्तु के अनुसार इनको ना लगाया जाए तो यह गलत असर करने लग जाते हैं.
पेड़-पौधे लगाने से हरियाली तो बढ़ती ही है साथ में आस-पास के वातावरण को पॉजिटिव और तरोताज़ा भी रखता है. पौधें लगाने से नकारात्मक ऊर्जा से दूर होती है. लेकिन अगर यह सही दिशा में ना लगाएं जाएं तो इसका प्रभाव घर,काम और जीवनशैली पर प्रभाव पड़ता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार दिशा के आधार पर घर का वास्तु दोष दूर होता हे और साथ ही घर मे सुख-समृद्धि और खुशाली आती है. ऐसे में घर में किस दिशा में पौधें लगाए जा रहे है इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है.
किस दिशा में लगाएं पौधे?
वास्तु के अनुसार पौधों की सही दिशा उत्तर और पूर्व (North And East) बताई गयी है. इन दोनों ही दिशाओं में पौधे लगाने से घर मे सकारात्मक (Positive) ऊर्जा (Energy) बनी रहती है. इसके अलावा नेगिटिव एनर्जी भी दूर रहती है.
वास्तु के अनुसार पौधों को कभी भी दक्षिण या पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए.इन दोनों ही दिशाओं में पौधें लगाने से घर मे नकारात्मक ऊर्जा फैल सकती है. इन दिशाओं में पौधें लगे होने से घर के वातावरण खुशाल होता है.
उत्तर-पूर्व दिशा में कैसे पौधे लगाएं
घर में या बगीचे में उत्तर-पूर्व दिशा मे छोटे पौधें जैसे लिली, गेंदा, तुलसी, केला, पुदीना, हल्दी, आंवला आदि लगाने चाहिए. इन दिशाओं मे छोटे पौधें लगाने से उगते हुए सूर्य की किरणें घर मे प्रवेश करती हैं, जिस से आपके परिवार की सेहत अच्छी रहेगी और साथ ही रिश्ते मजबूत होगें.
वास्तु के अनुसार,घर के उत्तर दिशा मे नीले रंग के फूल देने वाले पौधें भी लगाने चाहिए.ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता बढ़ती हैं और घर मे खुशाली बनी रहती है.
दक्षिण-पश्चिम दिशा में कैसे पौधे लगाएं
गुलाब के फूल वाले पौधों को दक्षिण-पश्चिम वाली दिशा मे लगाना चाहिए. इस दिशा मे मोगरा और चमेली के फूल लगाना भी बेहद शुभ मना जाता है. मान्यता है की ऐसा करने से जीवन मे तरक्की के अवसर मिलते है.
ये भी पढ़ें: Puja Niyam: पूजा में दीप जलाने के लिए घी या तेल क्या इस्तेमाल करते हैं आप, जान लीजिए इसके पीछे का रहस्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.