Vastu Tips: पति-पत्नी इन पौधों से सजाएं अपना कमरा, तनाव होगा दूर बढ़ेगा आपसी प्रेम
Vastu Tips: पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहे, इसके लिए जरूरी है कि बेडरूम (Bedroom) में वास्तु दोष न हो. वास्तु शास्त्र में बताए ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जिससे सकारात्मकता बढ़ती है.
Vastu Shastra: जिस तरह हम घर की साज-सजावट पर ध्यान देते हैं, उसी तरह बेडरूम की सजावट और साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि पति-पत्नी (Husband-Wife) के लिए यह कमरा बहुत खास होता है. इसलिए यह बेहद जरूर है कि बेडरूम में किसी तरह का वास्तु दोष (Vastu Dosh) न हो.
वास्तु शास्त्र के अनुसार पति-पत्नी के बीच प्रेम और सांमजस्य बना रहे, इसलिए लिए जरूरी है कि शयनकक्ष या बेडरूम (Bedroom) में सकारात्मक और शांतिपूर्ण माहौल हो. क्योंकि बेडरूम में वास्तु दोष होने से पति-पत्नी के बीच अनबन होती है, वाद-विवाद की स्थिति बनती है, तनाव उत्पन्न होता है और खुशहाल वैवाहिक जीवन भी नीरस हो जाता है.
वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधे के महत्व के बारे में बताया गया है. साथ ही ऐसे कई पौधों के बारे में भी बताया गया है, जिसे घर पर रखने से ना सिर्फ शुद्ध हवा मिलती है बल्कि ये पौधे सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) के संचार को भी बढ़ाते हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे इंनडोर प्लांट्स (Indoor Plants) के बारे में बताया गया है, जिन्हें अगर आप अपने बेडरूम में रखेंगे तो तो इससे पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा और रिश्तों में मजबूती (Happy Married Life) आएगी.
पति-पत्नी इन पौधों से सजाएं अपना बेडरूम (Best Indoor Plants for Bedroom)
लिली प्लांट (Lily Plants): बेडरूम के लिए लिली प्लांट को बहुत अच्छा माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कमरे में लिली प्लांट होने से सुख, समृद्धि और शांति बढ़ती है. साथ ही लिली प्लांट अनिद्रा की समस्या को भी दूरकरता है.
मनी प्लांट (Money Plant): आप सकारात्मकता और सजावट दोनों के लिहाज से बेडरूम में मनी प्लांट का पौधा रख सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि मनी प्लांट को बेड के ठीक नजदीक या साइड टेबल पर न रखकर किसी कोने वाले स्थान पर रखें.
लैवेंडर प्लांट (Lavender Plants): पति-पत्नी अपने कमरे में लैवेंडर का पौधा जरूर लगाएं. यह पौधा न सिर्फ देखने में ही खूबसूरत होता है बल्कि इसकी मनमोहक सुगंध आपके वैवाहिक जीवन में भी प्यार भर देगी. वास्तु शास्त्र के अनुसार लैवेंडर प्लांट को पलंग के किनारे या बेड साइड टेबल पर भी रखा जा सकता है.
स्नेक प्लांट (Dracaena trifasciata): वास्तु शास्त्र में स्नेक प्लांट को सकारात्मक ऊर्जा के लिए सबसे अच्छा पौधा माना जाता है. आप इसे बेडरूम में किसी खुली जगह जैसे खिड़की के पास या दरवाजे के किनारे रख सकते हैं. इससे कमरे में शांति का माहौल बनेगा. स्नेक प्लांट हानिकारक विशाक्त पदार्थों को भी दूर करता है.
ये भी पढ़ें: Puja Niyam: पूजा में दीप जलाने के लिए घी या तेल क्या इस्तेमाल करते हैं आप, जान लीजिए इसके पीछे का रहस्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.