Vastu Shastra for New Home: हर व्यक्ति का यह सपना होता है कि उसका अपना खुद का घर हो, जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन बिताए. इसके लिए वह दिन-रात खूब मेहनत भी करता है.


कुछ लोगों के अपने घर का सपना होता है, क्योंकि वह किराए के मकान में जीवन बिताकर परेशान हो जाते हैं. किराए के मकान में न ही पैसों की बचत हो पाती है और ना ही घर कभी अपना हो पाता है. अपने घर का सपना तो सभी देखते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ कारणों से यह सपना पूरा नहीं हो पाता है.



लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे आपके अपने घर या नए घर का सपना जल्द ही पूरा होगा और आप किराएदार से घर के मालिक बन जाएंगे. दरअसल इन उपायों को करने से नए घर के लिए उत्पन्न होने वाली समस्याएं दूर हो जाती है. आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में.



  • नीम की लकड़ी का उपाय: अगर आप लंबे समय से नया घर लेने की सोच रहे हैं लेकिन किसी न किसी कारण यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा. तो इसके लिए आप वास्तु शास्त्र में बताए इस उपाय को जरूर करें. आप नीम की लकड़ी से पहले एक छोटा सा घर बना लें और इसे किसी गरीब को दान कर दें. आप किसी छोटे बच्चे को इसे उपहार के तौर पर भी दे सकते हैं. यदि दोनों ही संभव न हो तो आप घर को किसी मंदिर में रख आएं. इस उपाय को करने से नए घर का सपना जल्द ही पूरा हो जाता है.

  • लक्ष्मी जी की करें पूजा: धन के साथ ही घर की सुख-समृद्धि भी मां लक्ष्मी से जुड़ी होती है. इसलिए नया घर खरीदने के लिए भी आप घर पर श्रीयंत्र की स्थापना करें और प्रतिदिन घर पर पूजा-पाठ करें. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा से नए घर के योग बनने लगते हैं.

  • ये चीजें करें दान: मंगलवार के दिन आप सफेद गाय और उसके बछड़े को मसूर की दाल और गुड़ खिलाएं. इस उपाय से भी अपने घर का सपना पूरा होता है.

  • शनि देव को करें प्रसन्न: खुद का घर चाहते हैं तो इसके लिए पहले शनि महाराज को प्रसन्न करें. पश्चिम दिशा में प्रतिदिन सरसों तेल का दीपक जलाएं और शनि स्तोत्र का पाठ करें और नए घर के लिए ध्यान लगाएं. इससे शनि देव की कृपा बरसती है और आप कुछ दिनों में नए घर के मालिक बन सकते हैं.  


ये भी पढ़ें: Mangal Dosh: मंगल दोष से डरे नहीं, पहले पहचानें लक्षण फिर अपनाएं ये ज्योतिषी उपाय



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.