Vastu Tips: हाथी को पॉजिटिविटी, समृद्धि और खुशी का प्रतीक माना जाता है इसलिए लोग इसकी मूर्ति को घर में रखते है. यह कई प्रकार की होती है जैसे- लाल, सफेद, काली, हरी, सिक्कों पर हाथी और पैर उठे हुए हाथी. हाथी को मां लक्ष्मी के सवारी और भगवान गणेश के स्वरुप के तौर पर भी माना जाता है.
मुख किस ओर होना चाहिए
- उत्तर दिशा- वास्तु शास्त्र के अनुसार चांदी से बनी हाथी की मूर्ति का मुख उत्तर दिशा में रखने से घर में सुख- समृद्धि और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. राहु ग्रह भी शांत रहता है, वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा की मानें तो यदि किसी बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा तो उसके रुम में हाथी की मूर्ति रखने से उसके एकाग्रता में बढ़ोत्तरी होती है.
घर में हाथी की मूर्ति कहाँ रखी जा सकती है
- गृह प्रवेश द्वार पर- प्रवेश द्वार पर मूर्ति रखने से घर में सुरक्षा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है , इसके साथ उठी हुई सूंड वाली मूर्तियों के दो जोड़े भी इसी दिशा में रखने चाहिए. इसके साथ प्रवेश द्वार पर गजलक्ष्मी और सफेद हाथी पर देवी लक्ष्मी की मूर्ति को भी स्थापित किया जा सकता है . घर के पूर्वोतर दिशा में भी इसे रख सकते है.
- कार्यालय में- हाथी की मूर्ति को व्यक्ति ऑफिस के दरवाजे के पास भी रख सकता है क्योंकि यह रक्षक और संरक्षक का रुप होता हैं और सकारात्मक ऊर्जा को बाहर जाने से रोक सकता है. इसके साथ पेटिंग भी लगा सकते है.
- बच्चों के कमरे में - घर में बच्चों के कमरे में हाथी की मूर्ति लगाने के लिए मां- बच्चे का अनुठा संयोजन होना चाहिए जैसे- मां हाथी और बच्चे की तस्वीर. यह कॉम्बिनेशन बच्चे का उसके मां- बाप से रिश्ते को मजबूती प्रदान करेगा. हाथी की मूर्ति को खिलौने व वॉलपेपर और स्टडी टेबल के रुप में भी रख सकते है.
- शयन कक्ष- पति- पत्नी के संबंधो को मजबूती प्रदान करने के लिए शयन कक्ष में हाथी की मूर्ति को रखा जा सकता है. इससे दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहती हैं.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: कामधेनु गाय की मूर्ति घर में रखने से क्या होता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.