Vastu Tips For Home: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद पवित्र माना जाता है. तमाम तरह के धार्मिक कार्यक्रम में तुलसी के पौधे का प्रयोग किया जाता है. हिंदू धर्म को मानने वाले बहुत से लोग तुलसी के पौधे को घर में लगाते हैं. वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधा घर में लगाने को लेकर काफी कुछ बताया गया है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में तुलसी का पौधा लगाने से सुख-समृद्धि, यश, वैभव और मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.
घर में तुलसी का पौधा लगाने से सकारात्मकता का माहौल बना रहता है. आपके घर में किसी भी तरह की नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती है. घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन तुलसी के पौधे को सही दिशा में लगाना बेहद जरूरी है.
किस तरह लगाएं तुलसी का पौधा
कभी भी तुलसी का पौधा खुली जगह में लगाना चाहिए. जहां इसे सूर्य की किरणें बराबर मिलती रहें. इसलिए तुलसी के पौधे को लगाने के लिए सबसे अच्छी जगह घर का मुख्य द्वार या आंगन हो सकता है. इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगा हो. सुबह शाम तुलसी के पौधे को दीप बाती करनी चाहिए.
इन गलतियों से बचें
- कभी भी तुलसी का पौधा जमीन में न लगाएं. इस बात का विशेष ध्यान रखें. तुलसी में साफ और स्वच्छ जल ही अर्पित करें.
- घर में एक से अधिक तुलसी लगाने का मन करें तो पौधे की संख्या का ध्यान रखें.
- हमेशा विषम संख्या (1, 3, 5, 7) के आधार पर ही तुलसी का पौधा लगाएं.
- माना जाता है कि तुलसी के पौधे को कभी भी रविवार और एकादशी के दिन स्पर्श करना नहीं करना चाहिए.
- हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का प्रतीक है. मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के लिए व्रत रखती है, इस वजह से रविवार के दिन तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए न ही तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना चाहिए.
- तुलसी का पौधा घर में लगाना शुभ होता है, लेकिन इसको लगाने के और पूजा करने के कुछ नियम होते हैं. जिनका पालन करने से सब सही होता है. लेकिन बताई गई गलतियों को दोहराने से आपका नुकसान ही होगा.