Vastu tips: वास्तु अनुसार छोटे बच्चे का मुंडन कराने के लिए कौन सा दिन सबसे शुभ
Vastu tips: मुंडन संस्कार को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. यह 16 संस्कारों में एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान है, जिसे केशान्त कहते हैं. जानें मुंडन कराने के लिए कौन सा दिन शुभ होता है.
Vastu tips: हिंदू धर्म की सबसे प्रमुख किताब मनुस्मृति में मुंडन संस्कार को लेकर जानकारी दी गई है और यह एक पवित्र हिंदू अनुष्ठान है जो बच्चे के जन्म के बाद किया जाता है. इसमें पारंपरिक तरीके से जन्म के एक वर्ष, सात वर्ष या आठ वर्ष के बाद बच्चे के सिर से सारे बालों को हटा दिया जाता है ताकि व्यक्ति के पिछले जन्म के पापों को हमेशा के लिए दूर किया जा सके.
सप्ताह में सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन मुंडन संस्कार के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. इसके अलावा आषाढ़, माघ और फाल्गुन महीने में भी मुंडन कराना सबसे शुभ होता है. मान्यता है कि मुंडन कराने से शरीर में मौजूद सारी नकारात्मकता खत्म हो जाती है और इसके बाद उसके साथ किसी भी तरह की अशुभ घटना नहीं होती.
हिंदू धर्म के अनुसार मुंडन संस्कार की विधि क्या है
- सबसे पहले घर के आंगन में तुलसी के पास खाली कोना ढूंढना है.
- पंडित जी शास्त्रों के अनुसार हवन की प्रक्रिया पूरी करते हैं.
- मां छोटे बच्चे को गोद में लेकर बिठती है और उसका मुंह पश्चिम दिशा की रखा जाता है.
- धीरे-धीरे बच्चे के बाल उतार लिए जाते है और उसके बाद सिर को गंगाजल से धोया जाता है.
- बालों को गोबर या आटे के गोले में बांधकर जमीन में गाड़ दिया जाता है ताकि जलाशाय में विसर्जित किया जा सके.
- सबसे आखिर में, मुंडन के बाद बच्चे को पानी से स्नान कराया जाता है.
मुंडन कराने से बच्चे के जीवन में क्या फायदा होता है
- शारारिक लाभ व स्वास्थ्य में सुधार- छोटी उम्र में ही बच्चे का मुंडन कराने से उसको जीवन भर कोई शारारिक परेशानी जैसे- खाँसी, जुकाम, थकान महसूस होना, बालों का जल्दी उड़ना आदि परेशानियां सामने नहीं आती. बालों की गुणवत्ता और त्वचा में सुधार होता है, हमेशा चेहरा सूर्य की तरह चमकता रहता है.
- पारिवारिक एवं सामाजिक एकता में बढ़ोतरी- मुंडन संस्कार परिवार और समाज को जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण बिंदू होता है. इसमें बच्चे को परिवार और समाज से ढेर सारा आशीर्वाद और शुभकामनाएं मिलती है जिससे उसका बाकि जीवन सुख-समृद्धि और आदर्शों के साथ व्यतीत होता है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाल कौन से दिन कटवाना शुभ होता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.