Vastu Tips: पौराणक मान्यताओं के अनुसार, हिंदू धर्म में कई परंपराएं और मान्यताएं है जिनका पालन प्राचीन काल से किया जा रहा है. इन्हीं मान्यताओं में एक है सप्ताह में किस दिन बाल कटवाना चाहिए.


बाल कटवाने के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन व्यक्ति के लिए सबसे शुभ होता है और इसके विपरीत मंगलवार, शनिवार और रविवार को बाल कटवाना निषध होता है. इनके अलावा अमावस्या, पूर्णिमा और सूर्यास्त के बाद भी बाल नहीं कटवाना चाहिए. क्योंकि इससे व्यक्ति के स्वास्थ्य, ऊर्जा और समृद्धि पर खास असर पड़ता है. 


सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बाल कटवाने से व्यक्ति के जीवन में फायदे होते है



  • मानसिक शांति व स्वास्थ्य में लाभ- सोमवार के दिन को चन्द्र देव के दिन के तौर पर भी देखा जाता है. जोकि व्यक्ति के मानसिक शांति व स्वास्थ्य के लिए सबसे लाभदायक है. इसलिए पूरे सप्ताह में सोमवार को बाल कटवाने से कई तरह के लाभ होते है जैसे- तनाव कम होता है, पारिवारिक संबंध मजबूत रहते है जिससे सदस्यों के बीच किसी भी लड़ाई- झगड़े की नौबत नहीं आती. स्वास्थ्य लाभ में शरीर में कोई भी नई परेशानी सामने नहीं आती. व्यक्ति का पूरा दिन आराम करने के साथ बितता है, जो इस दिन को खास बनाता है.

  • आर्थिक समृद्धि व आत्मविशवास में बढ़ोतरी-  सप्ताह में बुधवार को बाल कटवाने से व्यक्ति की आर्थिक संपन्नता में बढ़ोतरी होती है और इसके उसके  निर्णय लेने की क्षमता में फायदा होता है. यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है जिन्हें विघ्रनहर्ता के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन बाल कटवाने से वे प्रसन्न रहते है. बाल पहले से ज्यादा मजबूत और चमकीले बने रहते है. पैसों की कभी कमी महसूस नहीं होती.

  • वैवाहिक जीवन व व्यक्तित्व में निखार - शुक्रवार के दिन को शुक्र ग्रह के दिन के तौर पर भी जाना जाता है और इस दिन बाल कटवाने से व्यक्ति का वैवाहिक जीवन खुशी के साथ बितता है. परिवार में सम्मान मिलता है और दोनों पति- पत्नी के बीच प्रेम की मिठास बढ़ती है. इंसान के व्यक्तित्व में भी जबरदस्त निखार आता है जिससे वह कोई भी काम बड़े अच्छे ढंग से आर्कषण के साथ करता है.


यह भी पढ़ें- Vastu Tips: दीपक के ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत, बढ़ेगी कमाई, मिटेगी गरीबी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.