Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बालकनी किस दिशा में बनवाना शुभ होता है?
Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बालकनी की दिशा बहुत ही सोच समझकर बनानी चाहिए. गलत दिशा में बनी बालकनी से कई परेशानियां हो सकती है..जाने वास्तु के अनुसार किस दिशा में बनाएं घर की बालकनी.
Vastu tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में बालकनी की दिशा को लेकर कई तरह के नियम बताए गए हैं, जिनको मानने से व्यक्ति के जीवन में आ रही कई तरह की कठिनाइयां दूर हो जाती हैं. अगर किसी व्यक्ति ने गलत दिशा में बालकनी बना दी है तो घर में रहने वाले लोगों को दुख, दुर्भाग्य के अलावा कुछ नहीं मिलता. उनके जीवन में तमाम तरह के संकट के बादल गहराने लगेंगे. बालकनी हमेशा दिशा के हिसाब से बनी होनी चाहिए क्योंकि इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. सुबह और दोपहर की धूप शरीर के लिए सबसे फायदेमंद होती है. बालकनी घर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से में से एक होता है.
घर में बालकनी किस में दिशा में बनवाना शुभ होता है
वास्तु के अनुसार, घर में बालकनी का सही दिशा में होना सबसे आवशयक है क्योंकि इससे घर में मौजूद नाकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक का उदय होता है. व्यक्ति को घर में बालकनी उत्तर, पूर्व और उत्तर पूर्वी दिशा में बनानी चाहिए. क्योंकि इस दिशा में सूर्य की रोशनी सबसे ज्यादा आती है जो फायदेमंद रहती है. कभी भी दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण दिशा में बालकनी की दिशा नहीं होनी चाहिए.
बालकनी में सजावट के लिए ऐसी कौन सी चीजें रखी जानी चाहिए जिससे पूरे घर में सकारात्मकता का वास बना रहता है
- सबसे पहले, पॉजिटिव एनर्जी के लिए बालकनी के उत्तर पूर्वी दिशा में छोटे-पौधे लगाने चाहिए. जैसे- तुलसी, गेंदा, पुदीना, हल्दी आदि.
- पक्षियों के लिए एक जल का पात्र टांगना चाहिए, जिससे घर का हर सदस्य खुश रहता है
- उत्तर दिशा में नीले रंग के पौधे के फूल लगाने चाहिए, जिससे पूरी बालकनी सुंदरता से चमक जाती है.
- मनीप्लांट या मौसमी फूल के पौधे को लगाना चाहिए, जिससे घर में आपस में कभी झगड़े नहीं होते.
यह भी पढे़ं- Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पर्दे को किस दिशा में लगाना शुभ होता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.