Vastu tips: वास्तु शास्त्र अनुसार घर में सीढ़ियों को किस दिशा में बनवाना शुभ होता है?
Vastu tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में सीढ़ियों को बनवाने का चयन सोच-समझकर करना चाहिए. जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सीढ़ियों को किस दिशा में बनवाना शुभ होता है.
Vastu tips: वास्तु शास्त्र में घर में सीढ़ियों को किस दिशा में बनवाना चाहिए को लेकर कई तरह के नियम बताए गए हैं. जिन्हें मानने से व्यक्ति के जीवन में आ रही कई तरह की कठिनाइयां दूर हो जाती है. अगर किसी व्यक्ति ने गलत दिशा में सीढ़ियां बनवाई है तो घर में रहने वाले लोगों को दुख, दुर्भाग्य के अलावा कुछ नहीं मिलता. उनके जीवन में तमाम तरह के संकंट के बादल गहराने लगते हैं. व्यक्ति को कभी भी सीढ़ियों के नीचे बाथरुम, किचन और पूजाघर नहीं बनवाना चाहिए, इस स्थानों में सीढ़िया होना अशुभ संकेत होता है. इसके साथ ही सीढ़ियों के नीचे गंदगी व कूड़ा-कबाड़ भी एकत्रित होने नहीं देना चाहिए.
घर में सीढ़ियों को किस दिशा में बनवानी चाहिए
वास्तु के अनुसार, घर में सीढ़ी को बनवाते समय सही दिशा का होना सबसे आवशयक है, क्योंकि इससे घर में चल रही नाकारात्मक शक्ति खत्म होती है और सकारात्मक का उदय होता है. व्यक्ति के लिए घर में नई सीढ़ी दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनवाना सबसे शुभ है, लेकिन अगर किसी कारणवश यह संभव नहीं हो पाया तो इसे पश्चिम, मध्य दक्षिण और उत्तर दिशा में बनवा सकते है. कोशिश यह होनी चाहिए कि इसकी शुरुआत उत्तर दिशा से हो और खत्म दक्षिण दिशा में किया जाए. लेकिन घर में एक विशेष दिशा भी होती है जहां कभी सीढ़ी नहीं बनवानी चाहिए. यह दिशा है- ईशाण कोण और ब्रह्म स्थान.
घर की सीढ़ी का डिजाइन कैसा होना चाहिए
सीढ़ी बनवाते वक्त व्यक्ति को उसके डिजाइन और लुक पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. वास्तु के अनुसार, सीढ़ी ऐसी बनवानी चाहिए जो जहां से भी शुरु होती है वहीं पर वापस जाकर खत्म हो. दोनों ओर दरवाजे बने हों और सीढ़ी की संख्या भी 5,7,9,11,15 और 17 हो जो इसे विशेष बनाती है.
यह भी पढ़ें- Astrology: इन चार राशियों में एक है आपकी राशि तो सोना पहनने से करें परहेज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.