Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में अलमारी को किस दिशा में रखना शुभ होता है?
Vastu tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में अलमारी सोच समझकर रखनी चाहिए. गलत दिशा में अलमारी के होने से दिक्कत हो सकती है. जानें वास्तु के अनुसार घर में अलमारी के किस दिशा में रखना शुभ होता है.
Vastu tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में अलमारी की दिशा को लेकर कई तरह के नियम बताए गए हैं. जिन्हें मानने से व्यक्ति के जीवन में आ रही कई तरह की कठिनाइयां दूर हो जाती हैं. अगर किसी व्यक्ति ने गलत दिशा में अलमारी रखी है तो घर में रहने वाले लोगों को दुख, नकारात्मकता का सामना करना पड़ सकता है. उनके जीवन में तमाम तरह के संकट के बादल गहराने लगेंगे. अलमारी हमेशा घर की दिशा के हिसाब से बनी होनी चाहिए क्योंकि इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.अलमारी घर की महत्वपूर्ण वस्तु इसलिए है क्योंकि इसमें कपड़ों के साथ ही हम जरूर कागजात, धन-दौलत भी रखी होती है और अगर लोग इसे शुभ दिशा में नहीं रखेंगे तो घर की तिजोरी खाली भी हो सकती है.
अलमारी की सही दिशा क्या होनी चाहिए
वास्तु के अनुसार,घर में अलमारी का सही दिशा में होना सबसे आवश्यक है क्योंकि इससे घर में चल रही नाकारात्मक शक्ति खत्म होती है और सकारात्मक का उदय होता है. व्यक्ति को घर में अलमारी दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखनी चाहिए और इसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए,जो आमतौर पर एक शुभ दिशा मानी जाती है. वास्तु के अनुसार अलमारी पर शीशा भी नहीं लगाना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है और इससे व्यक्ति के आय में भी कमी आती है. लेकिन एक बात ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति को भूलकर भी उत्तर-पूर्व दिशा में अलमारी नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ सकता है या पैसों की कमी हो सकती है. दक्षिण दिशा की तरफ तो कभी भी अलमारी नहीं रखनी चाहिए.
घर में अलमारी को किन किन जगहों पर रखा जा सकता है
- बेडरूम में अलमारी को रखते समय इसे ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां इसका दीवार से बिल्कुल भी संपर्क ना हो.
- अलमारी को हमेशा सतमल जगह पर रखा जाना चाहिए.
- अगर कोई व्यक्ति अलमारी में तिजोरी रखना चाहता है तो उसे कभी खाली नहीं रखनी चाहिए जो अशुभ होता है. कुछ पैसे या गहने तो रखने ही चाहिए.
- वास्तु के मुताबिक सबसे बेहतर अलमारी लोहे या लकड़ी की मानी जाती है और यह सबसे बेहतर है जो आसानी से टूटती नहीं है.
यह भी पढ़ें- Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बालकनी किस दिशा में बनवाना शुभ होता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.