Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पर्दे को किस दिशा में लगाना शुभ होता है?
Vastu tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में पर्दे लगाने की दिशा तय होनी चाहिए. गलत दिशा में पर्दे होने से दिक्कत होती है.जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पर्दे रखने की शुभ दिशा कौन सी है.
Vastu tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में पर्दे लगाने की दिशा को लेकर कई तरह के नियम बताए गए हैं, जिन्हें मानने से व्यक्ति के जीवन में आ रही कई तरह की कठिनाइयां दूर हो जाती है. अगर किसी व्यक्ति ने गलत दिशा में पर्दे लगा दिए हैं तो घर में रहने वाले लोगों को दुख, दुर्भाग्य का सामना करना पड़ सकता है. जीवन में तमाम तरह के संकंट के बादल गहरा सकते हैं. इसलिए पर्दें की दिशा के अलावा उसके रंग पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि अलग-अलग रंग के पर्दे लगाने से व्यक्ति को आने वाले जीवन के लिए शुभ लाभ मिलता है.
घर में पर्दे किस दिशा में रखना शुभ होता है
वास्तु के अनुसार, घर में पर्दे लगाने की सही दिशा में होना सबसे आवशयक है क्योंकि इससे घर में मौजूद नाकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक का उदय होता है. व्यक्ति के लिए घर में पर्दे पूर्वी, दक्षिण, पश्चिम, उत्तर और ईशान कोण में रखना सबसे शुभ है. इसके साथ अलग-अलग रंग के पर्दे होने की वजह से भी दिशा की महत्वता बढ़ती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
पूर्वी, दक्षिण, पश्चिम , उत्तर और ईशान कोण में कौन से रंग के पर्दे लगाने से व्यक्ति को क्या लाभ होता है
- पूर्वी दिशा में हरे रंग के पर्दे लगाने से पैरों की समस्या से निजात मिल जाती है और पैर मजबूत भी रहते है.
- दक्षिण दिशा में लाल और गहरे रंग के पर्दे लगाने से परिवार के बीच प्यार की भावना में बढ़ोतरी होती है और घर में भी शांति रहती है.
- पश्चिम दिशा में सफेद और नीले रंग के पर्दे लगाने से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाती है.
- उत्तर दिशा में स्काई ब्लू और सफेद रंग के पतले पर्दे लगाने से पूरे घर को कर्ज से मुक्ति मिलती है और सारा परिवार हंसी-खुशी के साथ मिलकर रहता है.
- ईशान कोण में हल्के और पतले कपड़े पहनने से व्यक्ति के माता-पिता के शरीर से जुड़ी सारी बिमारियां दूर हो जाती है और वह आगे का जीवन स्वस्थ जी पाते है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.