Vastu Tips 2024: नए साल में घर में जरूर लगाएं ये 4 पौधे, सुख-समृद्धि से भर जाएगा जीवन
Vastu Tips 2024 for Home: वास्तु में कुछ ऐसे पेड़-पौधे बताए गए हैं जिन्हें लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इनके सकारात्मक प्रभाव से घर के सदस्य तरक्की करते हैं. आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में.
Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र ऊर्जा पर आधारित है. वास्तु के अनुसार घर में रखी हर चीज का घर के सदस्यों पर गहरा प्रभाव पड़ता है. वास्तु में हर चीज रखने की एक निश्चित दिशा बताई गई है. वास्तु में पौधों और फूल से जुड़े भी कुछ खास नियम बनाए हैं. वास्तु के अनुसार कुछ पौधे और फूल ना केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि इन्हें लगाने से घर में सुख-शांति भी आती है. जानते हैं कि साल 2024 के आगमन पर आपको घर में किस तरह के पेड़-पौधे लगाने चाहिए.
रातरानी
साल 2024 में आपको अपने घर में रातरानी के फूल जरूर लगाने चाहिए. ये फूल रात में महकते हैं जबकि बाकी अन्य फूल सूर्यास्त के बाद मुरझा जाते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक रातरानी के फूलों की महक से मानसिक तनाव कम होता है. वास्तु के अनुसार घर में रातरानी लगाने से घर के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है और वैवाहिक जीवन भी सुखद रहता है.
चंपा
चंपा के पौधे हमेशा हरे रहते हैं और इसके फूल हल्के पीले रंग के होते हैं. चंपा में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं. वास्तु शास्त्र में चंपा के कई फायदे बताए गए हैं. वास्तु के अनुसार जिस घर में चंपा का पौधा होता है वहां से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. इसके प्रभाव से परिवार के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है और घर में संपन्नता आती है.
चमेली
चमेली का पौधा अपनी महक के लिए जाना जाता है. वास्तु शास्त्र में चमेली को घर में लगाना बेहद शुभ माना गया है. चमेली के फूल घर में मौजूद सदस्यों के भाव और विचार को सकारात्मक बनाते हैं. इसे लगाने से घर के सदस्यों के अंदर का आत्मविश्वास बढ़ता है. इस लगाने से घर के सदस्य किसी भी काम को नयी ऊर्जा के साथ करते हैं.
हरसिंगार
हरसिंगार के फूल बहुत खूबसूरत होते हैं. ये पौधा अपने औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है. धन की देवी माता लक्ष्मी को हरसिंगार के फूल बेहद प्रिय हैं. वास्तु के अनुसार हरसिंगार का पौधा घर की तमाम समस्याओं को हल करता है. वास्तु के अनुसार इस पुष्प के पौधे को छूने मात्र से ही मानसिक तनाव कम होने लगता है और घर में सुख-शांति आती है. इसे घर में लगाने से आर्थिक समस्या भी दूर होती है.
ये भी पढ़ें
साल 2023 में कब-कब बदली शनि की चाल? जानें इस साल किन राशियों को शनि ने किया परेशान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.