Vastu Tips: घर और कार्यस्थल पर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे, इसके लिए लोग वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या ऑफिस का घर-रखाव करते हैं. इसी तरह कई लोग ऑफिस या घर पर उल्लू की फोटो या मूर्ति भी रखते हैं. तो कुछ लोग उल्लू की मूर्ति या फोटो को रखना शुभ नहीं मानते हैं. लेकिन इस बारे में वास्तु शास्त्र क्या कहता है, आइये जानते हैं.


हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं का प्रमुख वाहन होता है. देवी-देवताओं के वाहन में किसी न किसी पशु या पक्षी को जोड़कर दिखाया गया है, जोकि कि भगवान के प्रिय वाहन माने जाते हैं. जैसे भगवान गणेश का वाहन मूषक, मां दुर्गा का सिंह आदि. ठीक इसी तरह से मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है. 


उल्लू ऐसा पक्षी है, जिसे लेकर हिंदू धर्म में अलग-अलग मान्यताएं और अंधविश्वास भी है. लोग उल्लू को शुभ और अशुभ दोनों ही तरह से देखते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र में उल्लू को बहुत शुभ माना गया है. माना जाता है कि, उल्लू की फोटो और मूर्तियों को रखने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है. लेकिन ऐसा तभी होगा जब आप उल्लू की फोटो या मूर्ति और अपने ऑफिस या घर पर वास्तु के अनुसार सही दिशा और नियम के अनुसार रखेंगे.


ऑफिस में उल्लू रखने की दिशा और नियम-


वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार, आप अपने ऑफिस या कार्यक्षेत्र में उल्लू की मूर्ति जरूर रखें. इससे मां लक्ष्‍मी की कृपा मिलेगी. साथ ही इससे कार्यक्षेत्र में पॉजिटिव एनर्जी का संचार बढ़ेगा. वास्‍तु के अनुसार ऑफिस में उल्लू को ऐसी चीज के पास रखें, जिसका संबंध आपके कार्य या व्यवसाय में विस्तार से जुड़ा हो. जैसे आप उल्लू की फोटो या मूर्ति को अपने काउंटर, एकाउंट्स बुक, काम करने के स्थान आदि के पास रख सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, उल्लू को हमेशा अपने दाहिने ओर ही रखें. इससे आपके कार्य में आने वाली सभी बाधाएं दूर होगी और आर्थिक विकास होगा.


र पर उल्लू रखने की दिशा और नियम- 


अगर आप अपने घर पर उल्लू की फोटो या मूर्ति रख रहे हैं तो इसके लिए लिविंग रूम, पूजा घर या स्‍टडी रूम को अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि, आप जहां इसे रखेंगे वहां सकारात्मकता का अनुभव होगा. साथ ही घर पर उल्लू रखने से बुरी नजर का साया भी नहीं पड़ता है और इससे घर पर खुशहाली व सुख-समृद्धि आती है. घर पर आप उल्‍लू को ऐसी जगह रखें, जहां उल्लू की नजर हर जगह पड़ सके. लेकिन खासकर उल्लू की नजर दरवाजे की होनी चाहिए. वहीं घर पर उल्लू की पूरी फैमली वाली फोटो या मूर्ति को भी रखना अच्छा माना जाता है. इससे पारिवारिक रिश्ते मजबूत होते हैं.


ये भी पढ़ें: Vastu Tips: हर महिला को रात में सोने से पहले जरूर करने चाहिए ये काम, दूर हो जाएगी सारी परेशानी





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.