Vastu Tips for Curtain Colour at Home: घर पर हम कई तरह के सामन रखते हैं और घर की साज-सजावट के लिए कई तरह की चीजें भी लगाते हैं. इन्हीं में एक है पर्दे. घर की खिड़की और दरवाजों पर पर्दे लगाए जाते हैं. पर्दे से तीव्र प्रकाश, हवा, तेज गर्म हवाएं और ठंड से बचाव होता है. साथ ही इससे घर की खूबसूरती भी बढ़ती है.
लेकिन पर्दे लगाते समय आपको पर्दे के रंगों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि गलत रंग के पर्दे लगाना वास्तु दोष का कारण बन सकता है. इसलिए बिना सोचे-समझे किसी भी दिशा या किसी भी रंग के पर्दे घर पर न लगाएं. वास्तु शास्त्र में अलग-अलग दिशा और अलग-अलग कमरों के अनुसार पर्दे के रंगों के बारे में बताया गया है. जानते हैं घर की सुख-समृद्धि और सकारात्मकता के लिए किन रंगों के पर्दे लगाने चाहिए.
- लाल रंग के पर्दे: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर लगे पर्दे आपके कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं. अगर आपके घर पर कलह-क्लेश या विवाद की स्थिति बनी रहती है तो आपको लाल रंग के पर्दे लगाने चाहिए. आप दक्षिण दिशा में लाल रंग के पर्दे लगाएं. इससे मतभेद दूर होता है और आपसी प्रेम बढ़ता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, बेडरूम में लाल रंग के पर्दे न लगाएं.
- गुलाबी रंग के पर्दे: घर पर गुलाबी या पिंक कलर के पर्दे लगाने से परिवार में प्यार बढ़ता है और सभी प्रेमपूर्वक मिलजुल कर रहते हैं. वहीं बेडरूम में पिंक कलर के पर्दे लगाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है.
- सफेद रंग के पर्दे: घर पर पैसों की तंगी बनी रहती है और आर्थिक स्थिति से परेशान हैं तो वास्तु के अनुसार, आपके घर पश्चिम दिशा के दरवाजे या खिड़की में सफेद रंग के पर्दे लगाने चाहिए. इससे आपको मेहनत का फल मिलेगा और धन की समस्या दूर होगी. साथ ही आप बेडरूम के उत्तर पश्चिम दिशा की खिड़की या दरवाजों में क्रीम कलर के पर्दे भी लगा सकते हैं. सफेद रंग के पर्दे लगाने से सुख-शांति भी बनी रहती है.
- हरे रंग का पर्दा: हरे रंग को खुशहाली और प्रकृति का प्रतीक माना गया है. जीवन नीरस हो गया है या आप काम को लेकर इतने परेशान हैं कि निजी जीवन में खुशी के पल को नहीं जी पा रहे तो आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के पूर्व दिशा के दरवाज-खिड़कियों में हरे रंग के पर्दे लगाने चाहिए.
- पीले रंग का पर्दा: पीले रंग को बहुत शुभ माना गया है. खासकर घर के पूजा स्थान में पीले रंग के पर्दे लगाना शुभ होता है. इससे धार्मिक आस्था बढ़ती है. पीले रंग के पर्दे घर पर लगाने से स्ट्रेस भी कम होता है.
ये भी पढ़ें: Weekly Vrat Tyohar 2023: व्रत-त्योहारों के लिए खास है अगस्त का तीसरा हफ्ता, पड़ेंगे ये विशेष पर्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.