Vastu Tips: इन पौधों से सजाएं अपनी खूबसूरत बालकनी, दूर हो जाएगी पैसों की कमी
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जिसे लगाने के न सिर्फ आपके बालकनी की खूबसूरती बढ़ेगी बल्कि धन की वर्षा भी होने लगेगी. क्योंकि घर के लिए इन पौधों को शुभ माना जाता है.
![Vastu Tips: इन पौधों से सजाएं अपनी खूबसूरत बालकनी, दूर हो जाएगी पैसों की कमी Vastu Tips decorate your balcony of planting these plants at home always will be rain of money Vastu Tips: इन पौधों से सजाएं अपनी खूबसूरत बालकनी, दूर हो जाएगी पैसों की कमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/4d5eebb90ab1474cb1e6c9be742100d51695330780891466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Shasta for Plants: आंगन हो या बालकनी, घर को सजाने-संवारने, हरा-भरा रखने और इसकी शोभा बढ़ाने के लिए लोग पेड़-पौधे लगाते हैं. वातावरण को शुद्ध रखने के लिए भी पेड़-पौधों की अहम भूमिका होती है.
लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे शुभ पौधों के बारे में बताया गया है, जिसे लगाने से घर पर धन की वर्षा होने लगती है और धन की कमी दूर हो जाती है. इसका कारण यह है कि, ये पौधें धन को आकर्षित करने वाले माने जाते हैं. इसलिए आप भी अपनी बालकनी में ये पौधे जरूर जलाएं.
धन की वर्षा कराते हैं ये पौधे (Plants for Money and Positivity)
- मनी प्लांट: धन संबंधी पौधे में मनी प्लांट का नाम सबसे पहले आता है. इसे धन का पौधा भी कहा जात है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आर्थिक उन्नति और सकारात्मकता के लिए घर पर मनी प्लांट का पौधा लगाना शुभ होता है. इस पौधे से कभी पैसे की किल्लत नहीं रहेगी और घर का धन भंडार भरा रहेगा.
- तुलसी का पौधा: तुलसी के पौधे को घर के लिए बहुत ही शुभ माना गया है. हिंदू धर्म के अनुसार, तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे को आप बालकनी के उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं. इससे आर्थिक स्थिति में तेजी से मजबूती आएगी.
- दूब घास: वास्तु के अनुसार, घर के आंगन या बालकनी में दूब का पौधा लगाना चाहिए. दूब का पौधा जहां होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है और घर पर शुभता बनी रहती है.
- कनेर का पौधा: वास्तु शास्त्र के अनुसार, कनेर के सफेद फूल मां लक्ष्मी को चढ़ाने से वह प्रसन्न होती हैं. कहा जाता है कि, कनेर फूल की खुशबू से घर दरिद्रता दूर होती है.
- जेड प्लांट: जेट प्लांट को क्रासूला ओवाटा भी कहते हैं. वास्तु शास्त्र के साथ ही फेंगशुई में भी इसे बहुत ही चमत्कारी पौधा माना जाता है, जोकि धन को आकर्षित करने वाला पौधा कहलाता है. साथ ही घर पर इसे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है.
ये भी पढ़ें: Ganesh Utsav 2023: प्रकृति की शक्ति कहलाते हैं भगवान गणेश के ये 32 रूप, जानें इनके नाम और महत्व
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)