Vastu Tips: सोते समय इस दिशा में भूलकर कर भी ना रखें सिर, वास्तु शास्त्र से जानें सोने के नियम
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में सोने की सही दिशा बताई गई है. वास्तु के अनुसार गलत दिशा में सोने से मानसिक बीमारी, तनाव और नकारात्मक ऊर्जा मिलती है. जानते हैं कि वास्तु के अनुसार सोने की सही दिशा.
![Vastu Tips: सोते समय इस दिशा में भूलकर कर भी ना रखें सिर, वास्तु शास्त्र से जानें सोने के नियम vastu tips do not keep your head in this direction while sleeping Vastu Tips: सोते समय इस दिशा में भूलकर कर भी ना रखें सिर, वास्तु शास्त्र से जानें सोने के नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/b2c79ed0727def35e56b2cd73c69809c1675397628311343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips In Hindi: वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का खास महत्व होता है. वास्तु में हर चीज की एक खास दिशा निश्चित की गई है. यहां तक के सोने के लिए भी नियम बनाए गए हैं. किसी भी व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है. पूरी नींद लेने से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. वास्तु के मुताबिक सही दिशा में सोने से उम्र बढ़ती है और बीमारी नहीं आती वहीं गलत दिशा में सोने से मानसिक बीमारी, तनाव, आलस्य और नकारात्मक ऊर्जा घेर लेती है. आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार सोने की सही दिशा क्या है.
इस दिशा में भूलकर भी ना सोएं
वास्तु के अनुसार, उत्तर दिशा की तरफ कभी भी सिर रखके नहीं सोना चाहिए. वास्तु में सोने के लिए उत्तर की दिशा को अशुभ माना गया है. इस दिशा को नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है. उत्तर दिशा की ओर सोने से व्यक्ति को कई बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ता है एवं नींद से वंचित रहता है. जो व्यक्ति उत्तर की ओर सिर करता है, तो वह निश्चित रूप से मृत्यु के भगवान को आमंत्रित करता है. उत्तर दिशा की ओर केवल मृत शरीर का सिर रखा जाता है.
सोने की सही दिशा
वास्तु में दक्षिण की ओर सिर रखकर सोना अत्यधिक शुभ माना गया है. अच्छी नींद के लिए इस दिशा को बहुत उत्तम माना गया है. इससे सुख और समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य, सौभाग्य, सफलता और धन में वृद्धि होती है. जो व्यक्ति व्यवसाय, राजनीति या पेशेवर क्षेत्र में है उसे आदर्श रूप से दक्षिण की ओर सिर रखके सोना चाहिए. माना जाता है कि इससे उनकी दक्षता और सही निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होता है और मन को शांति मिलती हैं. इस दिशा को सकारात्मक ऊर्जा के स्रोत के रूप में जाना जाता है.
वहीं पूर्व दिशा की ओर सिर रखकर सोने से स्मरण शक्ति, एकाग्रता और आध्यात्मिकता की ओर झुकाव बढ़ता है. वास्तु के अनुसार इस दिशा की ओर सिर करके सोने से विद्या और करियर के नये अवसरों की प्राप्ति होती है. वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि स्वस्थ नींद पाने के लिए हर व्यक्ति के लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व दिशा है. इस दिशा से शरीर को सभी प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा मिलती हैं. जो व्यक्ति तनावग्रस्त या चिंता से पीड़ित है, उसे पश्चिम दिशा की ओर सिर रखकर सोना चाहिए. वास्तु के अनुसार इससे मन को शांति मिलती है.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)