Vastu Tips: रात को सोने से पहले जरूर करें ये काम, धन-दौलत से भर जाएगी तिजोरी
Vastu Shastra: घर में वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखना जरूरी है. इन नियमों का पालन ना करने पर वास्तु दोष लगता है जिसके नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ते हैं.
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का खास महत्व माना जाता है. वास्तु के अनुसार हमारे घर में रखी कुछ चीजों का प्रभाव हमारे गहरा प्रभाव पड़ता है. घर में वास्तु के कुछ नियमों का पालन ना करने से वास्तु दोष भी लग जाता है. इसलिए इन नियमों का पालन जरूरी माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रात को सोने से पहले कुछ काम जरूर कर
लेने चाहिए. रात में इन काम करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं वास्तु के इन नियमों के बारे में.
किचन में रखें पानी
वास्तु शास्त्र के अनुसार रात को सोने से पहले एक बाल्टी में पानी भरकर किचन में रखना चाहिए. ऐसा करने से इंसान को कर्ज से मुक्ति मिलती है और पैसों की दिक्कत भी दूर होती है. इसके साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
बाथरूम में ना छोड़ें खाली बाल्टी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूर में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए. माना जाता है कि बाथरूम में खाली बाल्टी रखने से मुसीबतें आती हैं. इसकी वजह से घर में कंगाली आने की भी संभावना रहती है. वहीं भरी हुई बाल्टी रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसलिए रात को सोने से पहले बाथरूम में पानी भरी बाल्टी रखें.
मुख्य द्वार पर जलाएं दीपक
माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो वास्तु के इस नियम का पालन जरूर करें. इसके अनुसार घर के मुख्य द्वार पर रोजाना शाम को दीपक जलाना चाहिए. घर के मुख्य दरवाजे को कभी भी अंधेरा ना छोड़ें. यहां हमेशा लाइट जली रहनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में पधारती हैं. मान्यताओं के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में रोशनी से भरा दीपक जलाने से पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें
इस राशि में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन लोगों को झेलने पड़ेंगे अशुभ परिणाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.