Vastu Tips: तरक्की के रास्ते खोलते हैं वास्तु के ये आसान उपाय, घर में आती है खुशहाली
Vastu Shastra: घर में वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखना जरूरी है. इन नियमों का पालन ना करने पर वास्तु दोष लगता है जिसके नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ते हैं.
Vastu Tips For Happiness: वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का खास महत्व माना जाता है. वास्तु के अनुसार हमारे घर में रखी कुछ चीजों का प्रभाव हमारे ऊपर भी पड़ता है. घर में वास्तु के कुछ नियमों का पालन ना करने से वास्तु दोष लगता है. इसकी वजह से तरक्की में रुकावट आने लगती है. वहीं वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. आइए जानते हैं कि वास्तु के किन उपायों के करने से तरक्की के राह खुल जाते हैं.
वास्तु के आसान उपाय
- वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों को घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. इसमें तुलसी का अहम स्थान है. वास्तु के अनुसार हर घर में तुलसी का पेड़ जरूर होना चाहिए. माना जाता है कि जिन घरों में तुलसी का पौधा होता है, वहां पर खुशहाली रहती है. घर की लक्ष्मी को हर दिन शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
- अपने पूजा स्थल पर हर दिन घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए. इसके अलावा शाम के समय कपूर जलाकर आरती करनी चाहिए. इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.
- वास्तु के अनुसार कभी भी घर के मुख्य द्वार के सामने झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं और उस घर में दरिद्रता आती है. जिस घर के सदस्यों से माता लक्ष्मी नाराज रहती हैं वहां कभी भी सुख-शांति नहीं आती है.
- खाना खाने के बाद जूठे बर्तन कमरे या डाइनिंग टेबल पर कभी नहीं छोड़ेने चाहिए. भोजन करने के बाद झूठे बर्तन धुलने के स्थान पर ही रखना चाहिए. रात भर जूठे बर्तन छोड़ने से घर में कंगाली आती है. माना जाता है कि इससे पूर्वज नाराज हो जाते हैं और घर का सुख चैन समाप्त हो जाता है.
- जूते-चप्पल हमेशा घर के बाहर निकालने के बाद ही अंदर प्रवेश करना चाहिए. बाहर से आने पर जूते-चप्पल का एक निश्चित स्थान होना चाहिए. कभी भी भूल कर भी जूते पहन कर बेडरूम तक नहीं जाना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
ये भी पढ़ें
जल्द लगने वाला है सूर्य ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.