Vastu Tips: घर में बना रहें हैं नया बाथरुम तो वास्तु के हिसाब से कराएं दिवारों पर कलर
Vastu Tips For Bathroom: अगर आप भी अपने घर में बाथरुम का रंग बदलवा रहे हैं तो इन बातों का रखें विशेष ख्याल, इस बार वास्तु से हिसाब से करवाएं अपनी बाथरुम की दिवारों का रंग.
Vastu Tips For Bathroom: घर बनाते वक्त हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. वैसे ही घर में आता है बाथरुम, बाथरुम बनाते वक्त हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे बाथरुम किस रंग का होना चाहिए. ठीक उसी तरह हमें बाथरूम के निर्माण में रंगों का चुनाव भी वास्तु अनुसार ही करना चाहिए, क्योंकि रंग हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण माने जाते है.
कुछ रंग हमारे लिए लकी होती है. इस बात का असर बहुत ज्यादा पड़ता है कि हम कौन सा रंग अपने बाथरुम के लिए चुनते हैं. आप बाथरुम के लिए हल्का नीला रंग भी सेलेक्ट कर सकते हैं. ये रंग बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है. बाथरुम में टाइल्स या फिर नीले रंग का पेंट करवा सकते हैं. ऐसा माना जाता है नीला रंग शनि और राहु के प्रकोप से मुक्ति दिलाता है.
रंगों का चुनाव करने से हम पॉजीटिव और नेगेटिव एनर्जी को अपनी तरफ खिंचते हैं. बाथरुम में रंग करवाते समय आपको सफेद रंग का रंग करवाना चाहिए. जैसे सफेद, क्रीम, सुनहरा, भूरा,या कोई भी पेस्टल कलर का चुनाव आप कर सकते हैं. यह सभी रंग बारथरुम के हिसाब से सही होते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप इन नियमों का अच्छे से पालन करते हैं तो आपकी तरक्की होना निश्चित है. अगर आप अपनी लाइफ में धन लाभ या शुभ लाभ चाहते हैं तो आपकी लाइफ में पॉजीटिव चीजों का होना बेहद जरुरी है. ऐसे में घर में हर एक चीज को वास्तु के हिसाब से रखते हैं. लेकिन जब बात बाथरूम या शौचालय की आती है, तो वास्तु को अनदेखा कर देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम घर की एक ऐसी जगह है जहां पर सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. इसलिए जरूरी है कि बाथरूम के वास्तु का पूरा ध्यान रखा जाएं.
अगर आप इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान नहीं रखेंगे तो बाथरूम में वास्तु दोष होने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है साथ ही आपको किसी भी मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है.
Diwali 2023 Date: दिवाली कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त, दीपावली फेस्टिवल का 5 दिन का कैलेंडर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.