Vastu Dosh: घर परिवार की खुशलहाली, समृद्धि और रोजगार आदि में लाभ के लिए यह बहुत जरूरी है कि घर का वास्तु सही रहे. घर पर गलत तरीके से चीजों के रख-रखाव से वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिससे सारे काम बिगड़ते ही चले जाते हैं.


वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि, बाथरूम या शौचालय में वास्तु दोष हो तो इससे वैवाहिक जीवन में समस्याएं रहती हैं और परिवार में कलह-क्लेश का माहौल रहता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में ऐसे आसान उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे बाथरूम में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और वास्तु दोष भी खत्म हो जाता है.


बाथरूम में रखें इनमें से कोई एक चीज



  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में खड़ा नमक रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. आप अपने बाथरूम के किसी कोने में एक कटोरी में खड़ा नमक रख दीजिए और हर महीने इस नमक को बदलते रहें. इससे वास्तु दोष दूर हो जाता है.

  • हम सभी बाथरूम में बाल्टी जरूर रखते हैं. लेकिन वास्तु दोष दूर करने के लिए ब्लू रंग की बाल्टी को अच्छा माना जाता है. बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. क्योंकि नीला रंग खुशहाली और शुभता का प्रतीक होता है.

  • बाथरूम में गहरे रंग का टाइल्स नहीं होना चाहिए. बाथरूम में हमेशा हल्के रंग के टाइल्स की लगवाएं. इसके साथ ही बाथरूम के दीवारों का रंग भी हल्का ही होना चाहिए.

  • बाथरूम में रखे टब या बाल्टी हमेशा पानी से भरे हों इस बात का भी ध्यान रखें. इन चीजों के खाली रहने से वास्तु दोष होता है.


इन बातों का भी रखें ध्यान



  • बाथरूम में उत्तर या पूर्व दिशा की ओर ही शीशा लगवाएं.

  • बाथरूम का दरवाजा कभी खुला न छोड़ें.

  • वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा में शावर लगाना चाहिए. क्योंकि यह जल की दिशा होती है.

  • बाथरूम का नल खराब या टपकटता न हो, इसका भी ध्यान रखें.

  • बाथरूम में तांबे धातु की कोई भी वस्तु न रखें.

  • बाथरूम को गीला न छोड़ें और ना ही गीले कपड़े रखें.

  • हर सप्ताह बाथरूम की अच्छे से सफाई करें.


ये भी पढ़ें: World Tourism Day 2023: भारत के ऐसे धार्मिक स्थल जिसके दर्शन करने दुनियाभर से आते हैं पर्यटक, भव्यता देख हो जाते हैं दीवाने




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.