Vastu Tips For Food: वास्तु शास्त्र में हर चीज के कुछ ना कुछ नियम बनाए गए हैं जिसका पालन करना बहुत जरूरी है. वास्तु भोजन करने के भी तरीके और निश्चित नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन ना करने पर सेहत बिगड़ सकती है. इसकी वजह से मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं और व्यक्ति को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है. जानते हैं खाने से जुड़े वास्तु के इन नियमों के बारे में.


ना करें भोजन से जुड़ी ये गलतियां 




    • भोजन करते समय दिशा का ध्यान रखना चाहिए. वास्तु नियम के अनुसार कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके भोजन नहीं करना चाहिए. ये यम की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में भोजन करने से आयु घटती है. वहीं पश्चिमी दिशा में मुंह करके भोजन करने से सेहत बिगड़ जाती है. 





  • भोजन हमेशा पूर्व या फिर उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके करना चाहिए. इन दोनों दिशाओं को देव दिशा माना जाता है. इस दिशा की ओर मुंह करके भोजन करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और सेहत भी अच्छी रहती है.

  • कभी भी जूते पहनकर या सिर ढककर भी भोजन नहीं करना चाहिए. इसे भोजन का अपमान माना जाता है. बिस्तर पर बैठकर कभी भी  खाना नहीं खाना चाहिए. इससे घर में धन का अभाव होता है और व्यक्ति पर कर्ज बढ़ता है.

  • कभी भी बिना नहाए खाना नहीं खाना चाहिए. हमेशा स्नान करने के बाद स्वच्छ कपड़े पहनकर भोजन ग्रहण करना चाहिए. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी और अन्नपूर्णा देवी दोनों प्रसन्न रहती हैं.

  • खाना कभी-भी टूटे-फूटे बर्तनों या हाथ पर रखकर नहीं खाना चाहिए. वास्तु में खाना खाने की सबसे अच्छी जगह रसोई घर या उसके आसपास की जगह बताई गई है. भोजन ऐसी जगह करना चाहिए जहां प्राकृतिक प्रकाश और शुद्ध वायु आती रहे.

  • भोजन हमेशा शान्तिपूर्ण और सुखद वातावरण में करना चाहिए. थाली में उतना ही खाना लेना चाहिए जितना खा सके. झूठा भोजन छोड़ने पर अन्न का अपमान होता है. इससे घर में धन और अन्न की कमी होने लगती है. 

  • वास्तु शास्त्र में भोजन करने का शुभ समय प्रातःकाल यानी सूर्योदय के बाद और सायंकाल यानी सूर्यास्त के पहले बताया गया है. इस समय भोजन करने से खाना आसानी से पच जाता है और सेहत अच्छी रहती है.


ये भी पढ़ें


भगवान शिव को गलती से भी ना चढ़ाएं इस तरह के बेलपत्र, जान लें इससे जुड़े नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.