Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का बहुत महत्व होता है जिसका असर घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है. वास्तु दोष का असर वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है. इसकी वजह से रिश्ते अक्सर बिगड़ जाते हैं.


पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, विश्वास और सम्मान पर टिका होता है. यह रिश्ता जितना मजबूत होगा, जीवन उतना ही सुखमय होगा. कुछ आसान वास्तु टिप्स अपनाकर आप अपने वैवाहिक जीवन को सुखी बना सकते हैं.


वैवाहिक जीवन के वास्तु टिप्स (Vastu Tips For Married Life)



  • पति-पत्नी का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना शुभ माना जाता है. यह दिशा पति-पत्नी के बीच प्रेम और स्नेह को बढ़ाती है. इसके अलावा बेड का विशेष तौर पर ख्याल रखें. बेड लोहा या फिर किसी धातु का नहीं बना होना चाहिए. पति-पत्नी को हमेशा लकड़ी के बिस्तर का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन अच्छा रहता है.

  • वास्तु के अनुसार पति-पत्नी को बेडरूम में एक फूलों का गमला रखना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है. पति-पत्नी दोनों को साथ में इस गमले की देखभाल करनी चाहिए. इसकी साफ-सफाई करने से वैवाहिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं.

  • बेडरूम में कभी भी आईना नहीं लगाना चाहिए. इससे पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां बढ़ती हैं. अगर आईना है भी तो इस बात का ध्यान रखें कि सुबह सोकर उठने पर इस पर ही सीधी नजर न पड़ती हो. 

  • पति-पत्नी जिस बिस्तर का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं उसमें हमेशा एक ही गद्दा होना चाहिए. अगर बिस्तर डबल बेड का हो तो डबल बेड का गद्दा बिछाएं. माना जाता है कि दो गद्दों वाले बिस्तर पर सोने से पति-पत्नी के बीच दूरी आती है.

  • बेडरूम के कमरे की दीवारों को हमेशा हल्के रंग से पेंट करवाना चाहिए. विवाहित जोड़ों को कमरे में अच्छी रौशनी रखनी चाहिए. कमरा हमेशा सुगंधित रखना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और एक नयी ऊर्जा का संचार होता है.

  • विवाहित जोड़े जिस कमरे में सोते हों, उसमें नमक के पानी का पोंछा लगाना चाहिए. नमक का पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. बेडरूम में कभी भी जाल न जमने दें क्योंकि इससे नकारात्मकता आती है.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार पत्नी को हमेशा बायीं जबकि पति को हमेशा दाहिने तरफ सोना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में चल रहा तनाव खत्म होता है और पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आती है.


ये भी पढ़ें


बस! 3 दिन और उठा लें कष्ट, 19 मई के बाद बदल जाएंगे दिन, वृषभ राशि में होने जा रहा है कमाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.