Vastu Tips: पीजी और किराए पर रूम लेकर रहने वाले सावधान, इन गलतियों की वजह से बढ़ती है प्रॉब्लम
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो व्यक्ति के तरक्की से जुड़ी होती है. जानें वास्तु अनुसार पीजी और किराए के घर में किन बातों का ध्यान रखें.
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में वास्तु से संबंधित जरा सी भी कमी रह जाए तो इसका सभी सदस्यों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. आप चाहें किराए के घर में रह रहे हो या पीजी में वास्तु से जुड़े चीजों को अनदेखा न करें.
जो लोग वास्तु नियमों का पालन करते हैं जीवन में स्थिरता आती है और मानसिक तनाव से इंसान दूर रहता है. तरक्की में बाधाएं नहीं आती है. जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं कर रहे वास्तु की ये गलतियां.
किराए या पीजी में रहने वाले ध्यान रखें ये बातें (Vastu Tips For House)
गंदगी - अपने सपनों के आशियाने को हर व्यक्ति सहेजकर रखता है, घर में कहीं कुछ टूट-फूट जाए तो फौरन हम उसमें सुधार करवा लेते हैं. कहते हैं जहां आप रह रहे हैं उस स्थान से आपका जीवन प्रभावित होता है, इसलिए जो लोग पीजी या किराए के घर में भी रह रहे हैं वह घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, ऐसा न करने पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिलती. व्यापार फलता फूलता नहीं है.
रूम में न करें ये गलती - अक्सर किराए और पीजी में रहने वाले युवक-युवतियां भागदौड़ भरे अपने भविष्य को संवारने के चक्कर में कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिससे उनका संघर्ष बढ़ जाता है. समय की कमी या लापरवाही के कारण ऐसे लोग घर या रूप को तितर-बितर कर रखते है, वास्तु के अनुसार जहां हम रहते हैं सोते हैं वहां सामान को फैलाकर रखने से बरकत चली जाती है, उन्नति में अड़चने आती है. मानसिक और शारीरिक परेशानियां घेरने लगती है.
भोजन में गलती - घर में कभी बिस्तर पर बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए, इससे आर्थिक तौर पर हानि झेलनी पड़ती है. कर्जा का बोझ बढ़ता जाता है. माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं और मां अन्नपूर्णा के श्राप से धन धान्य की कमी हो सकती है.
मेनगेट पर न रखें ये चीज - घर की दहलीज में राहु का वास माना गया है, इसी कारण से घर की दहलीज को साफ-सुथरा रखने के लिए कहा जाता है. ऐसे में भूलकर भी घर के मेनगेट पर जूते चप्पल फैलाकर न रखें. इनके जरिए गंदगी फैलती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.