Snake Plant Benefits: वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का खास महत्व होता है. वास्तु के अनुसार घर में लगे पेड़-पौधों में भी एक खास ऊर्जा होती है जिसका प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है. वास्तु शास्त्र में एक पौधे को बहुत विशेष माना गया है. इसे लगाने से घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है. वास्तु में इस खास इंडोर प्लांट के बारे में बताया गया है, जिसे स्नेक प्लांट कहा जाता है. यह पौधा तलवार या सांप की तरह दिखाई देता है, इसीलिए इसे स्नेक प्लांट कहा जाता है.
स्नेक प्लांट लगाने के फायदे (Benefits of Snake Plant)
- वास्तु शास्त्र में स्नेक प्लांट को एक ऐसा पौधा माना जाता है जिसे लगाने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन आगमन के रास्ते खुलते हैं. इसे लगाने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है.
- स्नेक प्लांट एक नेचुरल एयर प्यूरीफायर भी है जिसे लगाने से घर के वातावरण को शुद्ध रहता है. वास्तु के अनुसार इसे घर की दक्षिण दिशा में रखने से इसका प्रभाव और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
- इसे घर के प्रमुख स्थानों पर रखने से घर के अंदर शुद्ध वायु का संचार होता है. यह पौधा घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है. इसे लगाने से घर के सदस्यों के बीच प्रेम की भावना बढ़ती है.
- नेचुरल एयर प्यूरीफायर होने की वजह से स्नेक प्लांट सेहत को भी दुरुस्त रखता है. इसे लगाने से शारीरिक बीमारियां दूर रहती हैं और मानसिक तनाव भी कम होता है. ऑफिस में डेस्क के पास इसे रखने से तरक्की मिलने के योग बनते हैं. वहीं व्यापार स्थल पर इसे रखने से लाभ के योग बनते हैं.
- स्नेक प्लांट रखने से घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है और घर में सुख-शांति आती है. इसे लगाने से घर के सदस्यों को मानसिक शांति मिलती है और उनमें स्थिरता आती है.
- स्नेक प्लांट को दरवाजे के मुख्य द्वार रखना ज्यादा शुभ माना जाता है. इसे किसी ऊंची जगह जैसे कि टेबल या कैबिनेट के ऊपर रखने से ज्यादा लाभ प्राप्त होता है. इसे गलती से भी टॉयलेट के पास नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे इसकी ऊर्जा प्रभावित होती है.
- इस प्लांट को शौचालय से दूर रखना चाहिए क्योंकि वहां से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा इसकी प्राकृतिक ऊर्जा को प्रभावित कर सकती है. इसे खिड़की के पास रखना चाहिए ताकि इसे सीधा प्रकाश मिल सके.
ये भी पढ़ें
खास हैं परिणीति और राघव चड्ढा के मूलांक, अंक ज्योतिष से जानें कैसा रहेगा इनका वैवाहिक जीवन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.