Vastu Tips: खिड़की-दरवाजों से आती है डरावनी आवाज तो हो सकता है वास्तु दोष, जानें वास्तु नियम
Vastu Tips: घर में खिड़की-दरवाजे जरूर बनाए जाते हैं. लेकिन अगर इनकी दिशा या रख-रखाव वास्तु के अनुसार न हो तो इससे वास्तु दोष होता है. ऐसे में आपके घर के खिड़की-दरवाजे दुर्भाग्य का कारण बन सकते हैं.
Vastu Tips for Window Door at Home: खिड़की और दरवाजे घर का अहम हिस्सा होते हैं. खिड़की और दरवाजों का संबंध ना सिर्फ हवा और प्रकाश से जुड़ा होता है बल्कि, इन्हीं से सकारात्मक ऊर्जा घर के भीतर प्रवेश करती है. इसलिए यह जरूरी है कि घर की खिड़कियां और दरवाजे वास्तु के अनुसार हों.
वास्तु शास्त्र में घर के कमरे, सीढ़ियां, बाथरूम और किचन से लेकर घर की खिड़की और दरवाजे की दिशा और रख-रखाव को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. क्योंकि इससे हमारा भाग्य जुड़ा होता है. वास्तु शास्त्र में घर की खिड़की और दरवाजे के लिए कई नियम बताए गए हैं.
क्या आपके खिड़की-दरवाजों से भी आती है ऐसी आवा
घर की खिड़कियों और दरवाजों को बंद करते या खोलते समय कभी-कभी डरावनी या कर्कश आवाजें आती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, खिड़की-दरवाजे की ऐसी आवाजों से वास्तु दोष उत्पन्न होता है. ऐसी आवाजें घर के दुख और दुर्भाग्य का कारण बनती है. इसलिए ऐसी आवाजों को नजरअंदाज न करें. बल्कि तुरंत इन्हें ठीक करवाएं. वास्तु के अनुसार जान लाजिए कैसी होनी चाहिए आपके घर की खिड़की और दरवाजे और किन गलतियों से होता है वास्तु दोष.
खिड़की और दरवाजे के वास्तु शास्त्र के नियम
- घर के मुख्य द्वार का दरवाजा हमेशा अंदर की ओर खुले इस बात का ध्यान जरूर रखें.
- खिड़की-दरवाजे टूटे या रंग छूटे हुए नहीं होने चाहिए. यह भी वास्तु दोष का कारण बनता है.
- वास्तु के अनुसार, घर में खिड़कियों की संख्या हमेशा सम में ही होनी चाहिए.
- दरवाजे और खिड़कियों के आस-पास कभी भी कांटेदार पेड़-पौधे नहीं रहने चाहिए. इससे भी वास्तु दोष उत्पन्न होता है.
- घर में खिड़कियां और दरवाजे पूर्व दिशा में होना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और घर की सुख-समृद्धि बढ़ती है.
- इस बात का भी ध्यान रखें कि, दरवाजे का चौखट हमेशा लकड़ी का ही बनाएं. अगर लकड़ी के चौखट में चांदी का इस्तेमाल किया जाए तो और उत्तम है.
ये भी पढ़ें: Mangla Gauri Vrat 2023: सावन का 5वां मंगला गौरी व्रत कल, जानिए पूजा की विधि, उपाय और महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.