Vastu Tips: गलती से भी किचन में ना रखें ये चीजें, घर में आती है दरिद्रता
Vastu Tips for Kitchen: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हर एक चीज रखने के नियम बताये गए हैं. जिनमें घर का किचन भी शामिल है, इसलिए इन नियमों को जानना बेहद जरुरी है.
Vastu Tips For Kitchen: वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर में हर दिशा और सामान रखने की सही जगह बताई गई है. कौन सी वस्तु कहाँ और क्या रखनी चाहिए इसका भी महत्व बताया गया है. इन वस्तुओं से हमारा भाग्ये जुड़ा होता है, जो हमारे घर की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव डालता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन मे रखीं कुछ चीज़े वस्तुएं नकारात्मक प्रभाव डालती है. किचन हमारे घर का सबसे अहम स्थान होता है. वही पर लक्ष्मी और माँ अन्नपूर्णा का निवास भी होता है और उनके आशीर्वाद से हमें आहार की प्राप्ति होती है. इसलिए रसोई घर की देख-भाल करने और उसमे रखीं जाने वाली चीज़ो के लिया वास्तु शास्त्र में कई अहम नियम बताये गए है. जिनका हमको पालन करना चाहिए और इनका पालन न करने से घर मे दरिद्रता ,आर्थिक स्थिति बिगड़ने और मन-मुटाव, जैसी स्थिति बन सकती है.
इसलिए हमे अपने किचन मे क्या रखना चाहिए इस बात का खास ख्याल रखें. आइए जानते किचन मे क्या नहीं रखना चाहिए,
घर के किचन मे ये चीज़े ना रखें-
- किचन में कभी भी टूटे हुए बर्तन ना रखें, यदि कोई व्यक्ति टूटे हुए बर्तनों का खाने-पीने के लिए इस्तेमाल करता है, तो ऐसा करने से उस व्यक्ति को दुर्भाग्य परेशान कर सकता है.
- झाड़ू को कभी भी अपने किचन में नहीं रखनी चाहिए. ये सुनुश्चित करना बहुत जरुरी है की झाड़ू को किचन में सही जगह पर रखा जाये. उसको गलत स्थान पर रखने से व्यक्ति के काम बिगड़ सकते हैं और व्यक्ति दरिद्र हो सकता है.
- किचन में प्लास्टिक (Plastic) के कंटेनर भी नहीं रखने चाहिए. यह नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बनते हैं, इसके बजाए हमे स्टेनलेस स्टील (Stainless Steal), लकड़ी और अन्य प्रकार के कंटेनर इस्तेमाल करने चाहिए जो नकारात्मक ऊर्जा को कम कर सकता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी घर के किचन के अंदर मंदिर की स्थापना नहीं करनी चाहिए क्योंकि किचन में सामान इधर-उधर फैला होता है और जूठे बर्तन भी रखें होते हैं जिससे मंदिर और उसमे रखीं प्रतिमा का अनादर होता है.
- किचन में दर्पण (Mirror) रखने से उस स्थान का वास्तु खराब हो सकता है. इसलिए पहले किसी वास्तु शास्त्र के जानकर से सलाह लेनी चाहिए कि दर्पण को किस स्थान पर रखें ताकि यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखें.
- दवाइयों को भी वास्तु के अनुसार किचन में नहीं रखना चाहिए इसका कारण ये है की दवाइयाँ नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है और घर मे नकारात्मकता पैदा हो सकती है.
यह भी पढ़े- Vastu Tips: डाइनिंग टेबल पर भूलकर भी नहीं रखें ये चीजें, वरना खाने के पड़ जाएंगे लाले
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.