Vastu Tips for Kitchen Tawa and Kadai: वास्तु शास्त्र में घर के कोने से लेकर कमरों के रख-रखाव और सही दिशा के बारे में बताया गया है, जिससे कि घर पर सकारात्मक ऊर्जा का वास हो. घर के बेडरूम, बाथरूम, स्टडीरूम और पूजाघर से लेकर रसोई के रख-रखाव से जुड़े नियमों के बारे में वास्तु शास्त्र में बताया गया है.


रसोई को घर का अहम स्थान माना जाता है, यहां मां अन्नापूर्णा का वास होता है और यहां संपूर्ण परिवार के लिए भोजन तैयार किया जाता है. इसलिए यह जरूरी है कि रसोईघर में किसी प्रकार की नकारात्मकता न हो. रसोई में कई तरह के बर्तन होते हैं. इनमें तवा और कढ़ाई ऐसे बर्तन हैं, जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं और आमतौर पर हर दिन इन बर्तनों का प्रयोग किया जाता है. साथ ही यह रसोईघर के जरूरी और भारी बर्तनों में एक है.


राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं तवा-कढ़ाई


वास्तु शास्त्र में तवा और कढ़ाई को रखने के कई नियम बताए गए हैं. वहीं ज्योतिष के अनुसार, रसोई में रखे तवा और कढ़ाई राहु ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं. यही कारण है कि तवा और कढ़ाई से जुड़ी किसी प्रकार की गलती होने पर राहु प्रतिकूल हो जाता है और इसका प्रभाव परिवार वालों पर पड़ता है. राहु के कुप्रभाव से परिवार का नाश होने लगता है और कई परेशानियां शुरू हो जाती है.


वास्तु के अनुसार तवा-कढ़ाई रखने व प्रयोग करने के नियम



  • वास्तु शास्त्र की माने तो कभी भी तवा या कढ़ाई को उल्टा करके न रखें.

  • तवा और कढ़ाई के प्रयोग के बाद हर बाद उसे साफ करें. गंदे तवा या कढ़ाई में खाना न पकाएं.

  • रसोई के तवा और कढ़ाई जितने चमकदार होंगे, आपकी किस्मत भी उसी प्रकार चमकेगी. इसलिए इन बर्तनों की अच्छे से सफाई करें.

  • आप जिस स्थान पर खाना पकाते हों, उसके दाईं ओर तवा या कढ़ाई रखना चाहिए.

  • सुबह जब आप तवा का इस्तेमाल करें तो तवे को गरम करने के बाद उसमें थोड़ा नमक डाल दें.

  • जब तवा या कढ़ाई में खाना पक जाए तो इन्हें चूल्हे, गैस या स्टोव पर न रखें.

  • तवा और कढ़ाई साफ करने के लिए तीखी या नुकीली चीजों का प्रयोग न करें.

  • गर्म तवा या कढ़ाई पर पानी न डालें. इससे निकलने वाला शोर जीवन में तबाही मचा सकता है.


ये भी पढ़ें: Vastu Tips: बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से बढ़ता है कर्ज, जानें वास्तु के ये नियम



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.