Vastu Tips For Mirror: शीशे से जुड़ी ये गलतियां घर में लाती हैं कंगाली, लगाने ले पहले जान लें शीशे से जुड़े ये नियम
Mirror Vastu Tips: वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगा शीशा किस्मत के दरवाजे खोलता है. वहीं गलत दिशा में शीशा लगाने से घर में कंगाली आती है. जानते हैं शीशे से जुड़े वास्तु के ये नियम.
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर मौजूद हर वस्तु में एक ऊर्जा होती है जिसका असर घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है. वास्तु में हर एक चीज रखने की सही दिशा बताई गई है जिनका पालन करने से घर में बरकत आती है. वहीं कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
घर में दर्पण यानी शीशा लगाते समय भी वास्तु से जुड़े कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगा शीशा किस्मत के दरवाजे खोलता है. वहीं गलत दिशा में शीशा लगाने से घर में कंगाली आती है. जानते हैं शीशे से जुड़े वास्तु के ये नियम.
शीशे से जुड़े वास्तु के नियम
- शीशे को कभी भी पश्चिम या दक्षिण दिशा की दीवार पर नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार इस दिशा में शीशा लगाने से घर के सदस्यों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और घर में हमेशा कलह बनी रहती है.
- घर में कभी भी आईना टूटा-फूटा,नुकीला, धुंधला या गंदा नहीं रखना चाहिए. घर में मौजूद शीशा थोड़ा सा भी टूट गया हो तो उसे तुरंत फेंक दें. ऐसा आईना घर में रखने से घर में कंगाली आती है. इससे घर के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है.
- घर के स्टोर रूम में कभी भी शीशा नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि इस जगह शीशा लगाने से घर के सदस्यों को हमेशा मानसिक तनाव रहता है और वो कोई भी सही निर्णय नहीं ले पाते हैं.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में शीशा नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि कभी भी शीशे में बिस्तर का प्रतिबिंब नहीं दिखना चाहिए. माना जाता है कि बेडरूम के शीशे में खुद को देखने से भ्रम की स्थति का सामना करना पड़ता है. अगर कोई विकल्प नहीं है तो बेडरूम के शीशे पर हल्का पर्दा लगाकर रखें.
- वास्तु के अनुसार कभी भी घर के किचन में शीशा नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि इससे निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा घर के सदस्यों की सेहत को खराब करती है.
- वास्तु के अनुसार अगर आप घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश चाहते हैं तो कभी भी शीशे को मुख्य द्वार पर नहीं लगाएं. मुख्य द्वार पर शीशा लगाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है. मुख्य द्वार पर शीशा लगाने से उन्नति रुक जाती है.
- वास्तु के अनुसार बाथरूम में अगर शीशा लगा रहे हैं को इसे पूर्व या उत्तर दिशा की दीवारों पर लगाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और स्वास्थ बेहतर रहता है.
- शीशा लगाने के लिए पूर्व और उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है. उत्तर दिशा धन के देवता भगवान कुबेर का केंद्र है, इसलिए इस दिशा में शीशा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इस उपाय को करने से कारोबार में संपन्नता आती है.
ये भी पढ़ें
आज बुधवार के दिन करें हरी घास के ये आसान उपाय, हर समस्या से मिलेगा छुटकारा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.